दो योजनाओं के लाभार्थी किसानों को मिला लाभ

Beneficiary farmers of two schemes got benefits
दो योजनाओं के लाभार्थी किसानों को मिला लाभ
पालकमंत्री ने किसानों को बांटे धनादेश दो योजनाओं के लाभार्थी किसानों को मिला लाभ

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  किसान की दुर्घटना में या किसी और तरह से जीवहानि होने पर उनके परिवार को गोपीनाथ मुंडे दुर्घटना बीमा योजना के जरिए आर्थिक सहायता दी जाती है। दुर्घनाग्रस्त किसानों के परिवार के साथ सरकार गंभीरता के साथ खड़े रहने का विश्वास जिले की पालकमंत्री अधिवक्ता यशोमति ठाकुर ने किसानों को दिलाया। शासकीय विश्रामगृह में गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना के 31 लाभार्थियों को धनादेश वितरण कार्यक्रम में बोल रहीं थीं।

धामणगांव रेल्वे, चांदुर बाजार, अचलपूर, मोर्शी, दर्यापूर, भातकुली, वरुड़ तहसील के 31 लाभार्थियों में से हर एक को 2 लाख रुपए ऐसे कुल 61 लाख रुपये धनादेश के रूप में वितरित किए गए। ये धनादेश दुर्घटनाग्रस्त किसानों के परिवार जनों को सौंपे गए। इसी तरह राष्ट्रीय आर्थिक सहायता योजना के 20 लाख लाभार्थियों को भी इस दौरान अधि. ठाकुर के हाथों धनादेश बांटे गए। इस योजना के तहत अमरावती की 11 महिला लाभार्थियों को 2.20 लाख और भातकुली तहसील के 9 लाभार्थी महिलाओं को 1.80 लाख रुपए का धनादेश बांटा गया। प्रति लाभार्थी 20 हजार रुपए चेक द्वारा दिए गए।  इस अवसर पर अमरावती के उपविभागीय अधिकारी उदय सिंह राजपूत, भातकुली के उपविभागीय अधिकारी डॉ नितीन व्यवहारे, जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी विजय चव्हाले, नायब तहसीलदार दिनेश बढिये, केशव पलसकर, मंडल अधिकारी विशाल धोटे व लाभार्थी उपस्थित थे।

 

Created On :   21 March 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story