- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Beohari block of Shahdol Family of deceased farmer did not get benefit of Sambal Yojana Beohari CEO Anil Soni Secretary Ramakrishna Tiwari
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल: कागजों में ग्राम सचिव ने बढ़ा दी मृतक आदिवासी की उम्र, संबल योजना के लाभ के लिए भटक रहा है परिवार

डिजिटल डेस्क, ब्यौहारी। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एक आदिवासी परिवार पिछले एक साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। ब्यौहारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत अल्हरा के निवासी राजेंद्र सिंह गोंड की बीते वर्ष आकस्मिक मृत्यु होने के बाद परिजनों को अब तक संबल योजना का लाभ नहीं मिल सका। दरअसल अल्हरा सचिव रामकृष्ण तिवारी ने दस्तावेजों में मृतक की उम्र 60 वर्ष दर्शाकर लाभार्थियों को अनुग्रह सहायता राशि से वंचित कर दिया। जबकि आधार और वोटर आईडी के मुताबिक मृतक की वास्तविक उम्र 45 वर्ष है।
जनपद पंचायत सीईओ ने भी नहीं की कार्रवाई
योजना का लाभ न मिलने पर मृतक की पत्नी रामप्यारी द्वारा मामले की शिकायत ज.पं. ब्यौहारी सीईओ अनिल सोनी से की गई। हालांकि ब्यौहारी सीईओ ने सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी ज़रूर किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने मामले पर न ही कोई कार्रवाई की और न ही मृतक के परिजनों को अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव को ब्यौहारी सीईओ का संरक्षण प्राप्त है। प्रशासन से सहायता न मिलने पर लॉकडाउन के चलते परिजनों को आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ा। बहरहाल यह मामला जिला कलेक्टर के पास लंबित है।
मजदूरों को भी नहीं दी मजदूरी राशि
अल्हरा के मजदूरों का भी आरोप है कि उन्हें पंचायत की ओर से मजदूरी राशि नहीं दी गई। इस संबंध में सचिव के खिलाफ ज.पं. ब्यौहारी सीईओ से तीन महीने पहले शिकायत की गई, लेकिन इस मामले में भी न सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई और न ही मजदूरों को मजदूरी राशि प्राप्त हुई।
बता दें कि वर्तमान में रामकृष्ण तिवारी को अल्हरा के साथ ग्रा.पं. निपनिया का सचिव प्रभार दिया गया है, जहां हाल ही में एक परकोलेशन टैंक का निर्माण किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य जेसीबी मशीन द्वारा कराया गया, जबकि इसके लिए हितग्राहियों को मजदूरी दी जानी चाहिए थी। और अब कोरम पूरा करने के लिए दस्तावेजों में हेर-फेर किया जा रहा है।
फोटो- रामकृष्ण तिवारी (सचिव)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शहडोल में एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की बेटी कोरोना संक्रमित मिली
दैनिक भास्कर हिंदी: अच्छी खबर - शहडोल जिला कोरोना फ्री, तीनों मरीज ठीक होकर पहुंचे घर
दैनिक भास्कर हिंदी: औरंगाबाद हादसे में मारे गए 16 मजदूरों के शव जबलपुर लाए गए - स्पेशल ट्रेन से शहडोल रवाना
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएस की बैठक में शामिल होने वाला नगर निगम इंजीनियर भी कोरोना पॉजिटिव -कटनी में पहला और शहडोल में तीसरा मरीज मिला
दैनिक भास्कर हिंदी: स्टेट बार काउंसिल चुनाव - 19 दिनों में 40 जिलों की पहले राउण्ड की गिनती हुई पूरी आज खुलेंगी शहडोल और शाजापुर जिलों की मतपेटियां