नागपुर में बेहतरीन हेरिटेज साइट : राधाकृष्णन 

Best Heritage Site in Nagpur: Radhakrishnan
नागपुर में बेहतरीन हेरिटेज साइट : राधाकृष्णन 
नागपुर में बेहतरीन हेरिटेज साइट : राधाकृष्णन 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने कहा कि, नागपुर काफी पुराना शहर है। यहां हेरिटेज के बेहतरीन साइट हैं। हेरिटेज साइकिल ट्रेल का उद्देश्य नागरिकों को साइकिल चलाने के लिए जागरूक करना और सिविल लाइंस की हेरिटेज इमारतों की जानकारी देना और उसका संरक्षण करना है। मनपा कर्मचारी हर महीने में एक दिन साइकिल से आते हैं। साइकलिंग स्वास्थ्य के लिए उत्तम है। स्मार्ट सिटी की ओर से साइकिल ट्रैक तैयार किया गया है। प्रत्येक नागरिक को साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए। स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरी एस. के मार्गदर्शन में साइकिल ट्रेल का सफल आयोजन किया गया।

मनपा से शुरू हुई, हाईकोर्ट पर समाप्त हुई
नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल डेलवपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड और ऑरेंज ओडिसी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सिविल लाइंस में हेरिटेज साइकिल ट्रेल का आयोजन किया गया। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने साइकिल ट्रेल को हरी झंड़ी दिखाकर शुरूआत की। इंडिया साइकिल फॉर चेंज चैलेंज स्मार्ट सिटीज मिशन, भारत सरकार के गृह निर्माण और शहरी विकास मंत्रालय के विविध उपक्रम अंतर्गत हेरिटेज साइकिल ट्रेल आयोजित की गई थी। साइकिल ट्रेल नागपुर महानगरपालिका से शुरू होकर ऑल सेंट कैथेड्रल बिशप कॉटन स्कूल, नासुप्र, कस्तूरचंद पार्क, सीताबर्डी किला, आरबीआई, जीरो मॉइल स्टेशन, आदिवासी गोवारी शहीद स्मारक, मध्यवर्ती संग्रहालय, मीठा नीम बाबा दरगाह, विधान भवन, आकाशवाणी भवन, पुराना फायर सर्विस कॉलेज, पुरानी हाईकोर्ट इमारत, जीपीओ, बॉम्बे हाईकोर्ट नागपुर खंडपीठ में समाप्त हुई। 

ट्रेल में यह अफसर शामिल हुए
साइकिल ट्रेल में नगरसेविका डॉ. परिणिता फुके, स्मार्ट सिटी की डेप्युटी सीईओ महेश मोरोणे, कंपनी सेक्रेटरी भानुप्रिया ठाकुर, पर्यावरण विभाग के महाव्यवस्थापक डॉ. परिणीता उमरेडकर, ई-गवर्नेंस के  महाव्यवस्थापक डॉ. शील घुले, मुख्य नियोजक राहुल पांडे, अमित शिरपुरकर, डॉ. पराग अरमल, डॉ. मानस बागड़े, डॉ. अमित समर्थ, ऑरेंज ओडिसी की मंदिरा नेवारे, शिवानी शर्मा आदि ने हिस्सा लिया। 

Created On :   27 Jan 2021 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story