- Home
- /
- खिलाडियों को उपलब्ध कराई गई हैं...
खिलाडियों को उपलब्ध कराई गई हैं बेहतर सुविधाएं

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में आयोजित हो रहे 25वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश की टीमों के खिलाडियों व सपोर्ट स्टॉफ के लिए जिला प्रशासन द्वारा जरूरी सभी तरह की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। जिला कलेक्टर के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर एवं समिति गठित कर खिला?ियों को अपना हुनर दिखाने के लिए बेहतर माहौल प्रदान किया गया है। खिलाडियों के ठहरने व भोजन सहित टूर्नामेंट स्थल पर आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है। सर्दी के मौसम के दृष्टिगत भी खिला?ियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के मद्देनजर भी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अलग.अलग स्थानों से पन्ना पहुंचने वाले खिलाडियों के लिए बेहतर सुरक्षा की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। पुरूष एवं महिला खिलाडियों के सहयोग एवं समन्वय के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा खिलाडियों से निरंतर संवाद कर किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण तथा हौसला बढाने के साथ ही खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शासकीय कार्यालयों व भवनों में संबंधित विभागों द्वारा खिलाडियों के स्वागत का बैनर भी लगवाया गया है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि पन्ना में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन नगरवासियों के लिए गौरव की बात है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से पन्ना का नाम रोशन होगा। साथ ही अन्य युवाओं को भी खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Created On :   19 Dec 2022 4:50 PM IST