लोगों से पैसे लेकर कार में चला रहे थे सट्‌टा , पुलिस ने दबोचा

Betting was running in the car by taking money from the people, the police caught
लोगों से पैसे लेकर कार में चला रहे थे सट्‌टा , पुलिस ने दबोचा
कार्रवाई लोगों से पैसे लेकर कार में चला रहे थे सट्‌टा , पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। लोगों से पैसे लेकर कार में ही सट्‌टा चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस के दल ने रंगेहाथ पकड़कर उनके पास से नकद राशि व कार समेत कुल 94 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के यशोदानगर चौक पर पुलिस ने की।
जानकारी के मुताबिक सीपी स्क्वॉड के दल को जानकारी मिली थी कि फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में कार में बैठकर वरली मटके के आंकड़े लिए जाते हैं। इस जानकारी के आधार पर सहायक निरीक्षक योगेश इंगले के दल ने जांच पड़ताल कर यशोदानगर चौक में छापा मारकर एम.एच.27-एच.-9706 बैठे बबलू वासुदेव खड़से (56) आैर राजेश तुलशीराम शर्मा (55) को रंगेहाथ पकड़कर सट्‌टे के आंकड़े लिखी चिटि्ठयां, मोबाइल, नकद राशि व कार समेत कुल 94 हजार 100 रुपए का माल जब्त कर लिया। 


  


 

Created On :   4 Aug 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story