भद्रावती शहर स्वच्छता के सर्वेक्षण में राज्य में 5 वें पायदान पर

Bhadravati city ranked 5th in the state in cleanliness survey
भद्रावती शहर स्वच्छता के सर्वेक्षण में राज्य में 5 वें पायदान पर
चंद्रपुर भद्रावती शहर स्वच्छता के सर्वेक्षण में राज्य में 5 वें पायदान पर

डिजिटल डेस्क, भद्रावती(चंद्रपुर) । भद्रावती नगर परिषद ने निरंतर पांचवीं बार स्वच्छ सर्वेक्षण मंे उत्कृष्ट कार्य की परंपरा बरकरार रखते हुए भद्रावती शहर का नाम रोशन किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण स्पर्धा शुरू होने से हर वर्ष निरंतर कामयाबी प्राप्त कर स्वच्छता का दर्जा बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष भी 1 अक्टूबर को घोषित केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 स्पर्धा में देश से 1 लाख जनसंख्या से कम समूह में प्रथम 20 स्वच्छ शहर में स्थान मिला है। साथ ही कचरा मुक्त शहर जांच में शहर को पहली बार 3 तारांकित नामांकन प्राप्त होकर पश्चिम विभाग में 6वां तथा महाराष्ट्र राज्य से 5वें पायदान पर रहा है। यह क्रमांक नागपुर विभाग से प्रथम क्रमांक है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भद्रावती शहर के सर्विस लेवल प्रोगेस अंतर्गत विलगीकृत कचरा संकलन प्रणाली, प्रक्रिया तथा प्रबंधन प्रणाली, शाश्वत विकास व सफाई मित्र सुरक्षा आदि की जांच की गई।    इस अभियान में शहर के लोगों का सहयोग मिले इसके लिए नप ने विविध स्पर्धा आयोजित कर नागरिकों को आकर्षक पुरस्कार तत्कालीन नगर विकास राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे, सांसद बालू धानोरकर व विधायक प्रतिभा धानोरकर के हाथों वितरित किए गए थे।  सर्वेक्षण में कचरा मुक्त शहर नामांकन (जीएफसी) व खुले में शौचमुक्त शहर नामांकन (ओडीएफ++) त्रयस्थ विभाग द्वारा अलग-अलग जांच की गई। पालिका के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी व स्वच्छता कर्मचारी के अथक प्रयास व शहर के नागरिकों का सहयोग मिलने से यह संभव होने की बात नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर ने कही। भद्रावती शहर इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शामिल हुआ है। शहर को 5 वां तारांकित शहर का दर्जा प्राप्त कराने के साथ राज्य में प्रथम 3 स्वच्छ शहरांे में आने का लक्ष्य रखा गया है। इस संदर्भ मंे नप की कृति योजना तैयार होकर अंतर्गत नियोजित विविध स्पर्धा व उपक्रमों में स्वच्छता संदर्भ में नगरपालिका को सहयोग करने की अपील नप मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिदुरकर ने की। 

  

Created On :   7 Oct 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story