सामुदायिक भवन बनौली के कुआंताल में मनाया गया भाई दूज मिलन समारोह 

Bhai Dooj Milan ceremony celebrated in Kuantal, community building, Banauli
सामुदायिक भवन बनौली के कुआंताल में मनाया गया भाई दूज मिलन समारोह 
पन्ना सामुदायिक भवन बनौली के कुआंताल में मनाया गया भाई दूज मिलन समारोह 


डिजिटल डेस्क पन्ना। स्वामी ब्रह्मानंद युवा मंडल कुआंताल परिक्षेत्र समिति द्वारा आज दिनांक 27 अक्टूबर को दोपहर ०2 बजे से समुदायिक भवन ग्राम बनौली में भाई दूज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। वहीं आयोजन के दौरान पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी के स्वर्गीय पुत्र महेंद्र लोधी की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति को आगे बढ़ाने व मजबूती प्रदान करने के लिए 30 लोगों ने सदस्यता ग्रहण करते हुए ग्राम बनौली में रानी अवंती बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के बारे में विचार रखा। श्रद्धांजलि व भाईदूज कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी एवं धुव्र सिंह लोधी जनपद सदस्य पति, अमृतधर लोधी अध्यक्ष लोधी समाज पन्ना, नंद किशोर आचार्य पूर्व सरपंच बडखेरा, श्री प्रसाद रैयासांटा, जगन्नाथ लोधी महाराजगंज, लक्ष्मण सिंह यादव, उदय चंद, एवं समस्त कुआंताल परिक्षेत्र स्वामी ब्रह्मानंद युवा मंडल समिति के सदस्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समापन पश्चात समिति के अध्यक्ष दयाशंकर लोधी ने सभी का आभार प्रकट किया। 

Created On :   28 Oct 2022 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story