भंडारा : गोसीखुर्द डैम के 9 गेट खोले गए

Bhandara: 9 gates of Gosikhurd dam opened
भंडारा : गोसीखुर्द डैम के 9 गेट खोले गए
भंडारा : गोसीखुर्द डैम के 9 गेट खोले गए

डिजिटल डेस्क, भंडारा ।  भंडारा जिले में बीते दिन औसतन 9.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार की रात मोहाड़ी, तुमसर, पवनी, लखांदुर तहसील में बारिश हुई। वहीं गोसीखुर्द बांध के शुक्रवार को नौ गेट आधे मीटर तक खोले गए। यहां पर एक दिन पूर्व पांच गेट खोले गए थे।  भंडारा जिले में जमकर बारिश हुई है। इससे नदी-नालों में भी पानी भरने लगा है। दो दिन पहले तक लाखांदुर तहसील में अनुमानित बारिश की तुलना में केवल 60 प्रतिशत बारिश हुई थी। अब यह प्रतिशत बढ़कर 69 पर पहुंच चुका है। यहां अब तक कुल 410.7 मिमी बारिश हो चुकी है।

जिले में 538.6 मिमी बारिश होने वाली थी। अब तक 490.1 मिमी यानी 91 प्रतिशत बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश भंडारा तहसील में हुई है। 116 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि तुमसर तहसील में सबसे कम 317.3 मिमी बारिश हुई है। यह अनुमानित बारिश के केवल 61 प्रतिशत है। उधर पवनी तहसील में स्थित गोसीखुर्द बांध के नौ गेट आधे मीटर तक खोलकर कुल 990.6 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वैनगंगा नदी का कारधा में 245.50 मीटर जलस्तर बना है। यह खतरे के निशान से दो मीटर नीचे है।  
 

Created On :   25 July 2020 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story