तीन माह में तीसरी बार बदले गए भंडारा के पालकमंत्री

Bhandaras foster minister replaced for the third time in three months
तीन माह में तीसरी बार बदले गए भंडारा के पालकमंत्री
तीन माह में तीसरी बार बदले गए भंडारा के पालकमंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश सरकार को महज तीन महीने के भीतर ही तीसरी बार भंडारा जिले के पालक मंत्री बदलना पड़ा है। भंडारा के नए पालक मंत्री राज्य के पशुपालन मंत्री सुनील केदार होंगे। जबकि गडचिरोली के पालक मंत्री अब राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्रीविजय वडेट्टीवार होंगे। केदार फिलहाल वर्धा और वडेट्टीवार चंद्रपुर के पालक मंत्री हैं। प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार भंडारा के पालक मंत्री विश्वजीत कदम को हटाकर केदार की नियुक्ति की गई है। वहीं गडचिरोली के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे को बदलकर वडेट्टीवार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 समझा जा रहा है कि कोरोना के संकट के चलते पड़ोसी जिलों के मंत्रियों को भंडारा और गडचिरोली जिले की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार ने 8 जनवरी को भंडारा के पालक मंत्री पद पर राज्य के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटील की नियुक्ति की थी लेकिन बाद में  पाटील को कोल्हापुर का पालक मंत्री पद मिल गया। इसके बाद राज्य के सामाजिक न्याय राज्य मंत्री विश्वजीत कदम को भंडारा का पालक मंत्री बनाया गया। लेकिन कदम का गृह जिला पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली में होने के कारण वे  भंडारा पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे थे। इसके चलते अब केदार को भंडारा के पालक मंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। दूसरी ओर नगर विकास मंत्री शिंदे का गृह जिला ठाणे होने के कारण वह भी बहुत गडचिरोली जा पा रहे थे। 
 
राज ठाकरे ने उद्धव को दिया सुझाव 
 मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कोरोना वायरस के मुद्दे पर राज्य सरकार को सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर चर्चा की है। राज ने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार को कोरोना की बीमारी से ठीक हुई मरीजों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करना चाहिए। इससे नागरिकों के मन में विश्वास पैदा होगा कि कोरोना की बीमारी ठीक हो सकती है। राज ने कहा कि कल्याण में 6 महीने की बच्ची कोरोना की बीमारी से ठीक हुई है। इसके अलावा हजारों लोग इस बीमारी को मात दे रहे हैं। इसलिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को भी हर सप्ताह कोरोना से ठीक हुए मरीजों के बारे में एक न्यूज बुलेटिन जारी करना चाहिए। इससे पहले भी राज मुख्यमंत्री को कई बार सुझाव दे चुके हैं। हालांकि उद्धव ने तुरंत राज के सुझाव पर अमल किया और गुरुवार को कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों के बारे में जानकारी जारी की गई। 

 

Created On :   16 April 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story