राणा के आवास के सामने संविधान नहीं पढ़ सकी भीम आर्मी  

Bhim Army could not read the constitution in front of Ranas residence
राणा के आवास के सामने संविधान नहीं पढ़ सकी भीम आर्मी  
पॉलिटिकल ड्रामा राणा के आवास के सामने संविधान नहीं पढ़ सकी भीम आर्मी  

डिजिटल डेस्क, अमरावती । महाविकास आघाड़ी सरकार पर हनुमान चालीसा के मामले को लेकर लगातार वक्तव्य करने वाले राणा दंपति के शंकरनगर स्थित निवासस्थान पर संविधान उद्देशिका का पठन करने की चेतावनी भीम आर्मी के कार्यकर्ताआें ने दी थी। इसके तहत सुबह जब कुछ कार्यकर्ता राणा के निवासस्थान की तरफ जा रहे थे तब बीच रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया। हालांकि राणा के निवास पर संविधान पठन के लिए व्यवस्था की गई थी।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई मातोश्री निवासस्थान के सामने पहुंचकर हनुमान चालीसा का पठन करनेे के मामले को लेकर चर्चा में आने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ लगातार वक्तव्य करने वाले राणा दंपति को हाल ही में मुंबई से जमानत पर छूटकर अमरावती आने पर इर्विन चौराहे पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर पुष्पहार अर्पित करते समय भीम आर्मी के कार्यकर्ताआें ने रोकने का प्रयास किया था। लेकिन उस समय पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया था। पश्चात भीम आर्मी ने गुरुवार 9 जून को राणा दंपति के शंकर नगर स्थित निवासस्थान पर पहुंचकर संविधान का पठन करने की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया था। दूसरी तरफ भीम आर्मी के कार्यकर्ताआें के आने पर सांसद नवनीत राणा और उनके कार्यकर्ताओं ने निवासस्थान पर लाल रंग का कारपेट बिछाकर उनके स्वागत की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताआें को संविधान का पठन करने के पूर्व ही डिटेन कर लिया। डिटेन किए कार्यकर्ताआें में रितेश तेलमोरे, भूषण चव्हाण, आकाश इंगले, अक्षय इंगले के आकाश डोलस, प्रदीप उसरे, दीपक बोरकर, हरीश देशमुख, सैयद नाजिम, शेख शाहरुख, रिजवान अहमद इस्माइल, फिरोज खान, शेख अकरम, शेख जावेद, किरण कठाने, सलमान लाला का समावेश है।

Created On :   10 Jun 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story