भीमा-कोरेगांव आयोग ने 31 जनवरी तक के लिए स्थगित की सुनवाई 

Bhima-Koregaon Commission adjourned hearing till January 31
भीमा-कोरेगांव आयोग ने 31 जनवरी तक के लिए स्थगित की सुनवाई 
 कोरोना का असर भीमा-कोरेगांव आयोग ने 31 जनवरी तक के लिए स्थगित की सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भीमा-कोरेगांव जांच आयोग ने अपनी सुनवाई को 31 जनवरी 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है। आयोग के सचिव वीवी पलनिटकर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया है। आने-वाले समय में परिस्थितियों को देखने के बाद आधे सुनवाई को फिर से शुरु करने के बारे में विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि एक जनवरी 2018 को भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार ने आयोग का गठन किया था। कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जे.एन पटेल की अध्यक्षता में यह आयोग कार्य कर रहा है। 

Created On :   11 Jan 2022 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story