- Home
- /
- छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट में...
छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट में भिवापुर का जवान शहीद

By - Bhaskar Hindi |6 March 2021 12:27 PM IST
छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट में भिवापुर का जवान शहीद
डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोहकमेटा, जि.नारायणपुर, छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा निर्माण कार्य के दौरान हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट मंे आने से शुक्रवार को भिवापुर निवासी जवान मंगेश हरिदास रामटेके (40), 53 आरबीएन (इंडो तिबेटियन बाॅर्डर पुलिस) शहीद हो गए। वे इंडो तिबेटियन बाॅर्डर पुलिस में हवलदार थे। उनके परिवार में पत्नी व 7 वर्ष का एक बेटा है। उनका पार्थिव शनिवार, 6 मार्च को भिवापुर लाया जाएगा।
Created On :   6 March 2021 5:57 PM IST
Next Story