सरकारी खर्च पर होगा भोला का इलाज, जबलपुर होटल हादसे में हुआ था घायल

Bhola will be treated now on government expenditure
सरकारी खर्च पर होगा भोला का इलाज, जबलपुर होटल हादसे में हुआ था घायल
सरकारी खर्च पर होगा भोला का इलाज, जबलपुर होटल हादसे में हुआ था घायल

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बरगी हिल्स में केमतानी ग्रुप के निर्माणाधीन होटल से गिरकर घायल हुए मजदूर भोला का इलाज अब सरकारी खर्च पर होगा। हालत यह थी कि इलाज के पैसे नहीं होने की वजह से परिजन भोला को निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर ले जा रहे थे। यह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से संभव हो पाया है।

विधिक सहायता दिलाने का निर्देश
16 अप्रैल को बरगी हिल्स के निर्माणाधीन होटल से गिरकर घायल मजदूरों का इलाज नहीं होने के मामले को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रेश खरे ने संज्ञान में लेकर उन्हें विधिक सहायता दिलाने का निर्देश दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद भामकर ने तिलवारा थाने से घटना की एफआईआर और मजदूरों की मेडिकल रिपोर्ट ली, इसके बाद श्री भामकर जामदार अस्पताल में भर्ती मजदूर भोला से मिलने पहुंचे।

ढाई लाख रुपए का हुआ बिल
परिजनों ने बताया कि अस्पताल में इलाज का बिल ढाई लाख रुपए हो चुका है। कर्ज लेकर वह 80 हजार रुपए का इंतजाम कर पाए हैं। इस पर श्री भामकर ने बताया कि दुर्घटना में घायल भोला और अन्य मजदूरों का इलाज सरकारी खर्च पर कराया जाएगा। सहायक श्रम आयुक्त जेएस उद्दे और सीएमएचओ मुरली अग्रवाल से बातचीत करने के बाद सरकारी खर्च पर इलाज संभव हो पाया।

श्रम न्यायालय में दायर होंगे मजदूरों के प्रकरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मृत और घायल मजदूरों को मुआवजा दिलाने के लिए श्रम न्यायालय में प्रकरण दायर किया जा रहा है। इस मामले में तिलवारा थाना प्रभारी की भी मदद ली जा रही है।


5वीं मंजिल पर बन रहा था एनटायर स्लैब
केमतानी ग्रुप की निर्माणाधीन होटल की एन्ट्रेंस लॉबी  (एन्ट्रेंस फोयर) में 50 फीट की ऊंचाई पर एनटायर बीम के स्लैब का काम चल रहा था। जिसके लिए भूतल से दो फ्लोर तक बल्लियों की सेंटिंग का कच्चा लेंटर डाला गया था। इसके लिए लॉबी के चार बड़े पिलरों में लोहे का बड़ा जाल बिछाया गया था।  सुबह 10 बजे से मजदूर बीम में कांक्रीट  का मसाला भर रहे थे। दोपहर करीब सवा तीन बजे अचानक स्लैब भरभराकर गिर गया, जिसमें मजदूर दब गए।

Created On :   27 April 2018 11:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story