सीएम का इंतजार, शीघ्र होगा समृद्धि एक्सप्रेस-वे का भूमिपूजन

Bhoomi Pujan of samruddhi expressway by cm devendra fadnavis
सीएम का इंतजार, शीघ्र होगा समृद्धि एक्सप्रेस-वे का भूमिपूजन
सीएम का इंतजार, शीघ्र होगा समृद्धि एक्सप्रेस-वे का भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। समृद्धि एक्सप्रेस-वे का कार्य शुरू करने की घड़ी पास आती दिख रही है। सीएम देवेंद्र फडणवीस का समय मिलते ही इसका श्री गणेश होने की संभावना है। बता दें कि सीएम देवेन्द्र फडणवीस के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट समृद्धि एक्सप्रेस-वे का काम शुरू करने के लिए अब सीएम का ही इंतजार हो रहा है। MSRDC इसका भूमिपूजन करने के लिए तैयार है। सीएम फिलहाल उपचुनावों के प्रचार में व्यस्त हैं। नागपुर से मुंबई तक बनाए जाने वाले समृद्धि एक्सप्रेस-वे के लिए सभी जरूरी प्रक्रिया MSRDC पूरी कर चुका है। नागपुर से मुंबई तक कुल 16 चरणों में काम होगा। 13 चरणों के काम के लिए 18 एजेंसियां क्वालीफाई हो चुकी हैं। एक सप्ताह में एजेंसियों के नाम तय हो जाएंगे।

उपचुनाव में व्यस्त हैं सीएम
MSRDC मुख्यालय ने 10 दिन में इसके भूमिपूजन की तैयारी कर ली है, लेकिन विभाग को अभी तक सीएम का समय नहीं मिला है। इसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री फडणवीस के हाथों होना है आैर उपचुनाव में व्यस्त होने से मुख्यमंत्री कार्यालय से फिलहाल समय नहीं मिल सका है। जून के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से भूमिपूजन के लिए सीएम की तारीख तय हो सकती है। इस बीच विभाग ने बाकी बचे 3 चरणों का टेंडर सोमवार 28 मई को जारी करने का निर्णय लिया है। ईगतपुरी से ठाणे तक का यह काम 78 किमी का है। टेंडर जारी होने के बाद 45 दिन तक टेंडर अपलोड किए जाएंगे। एजेंसियां क्वालीफाई होने के बाद 15 दिन स्क्रूटनी में लगेंगे।

जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया भी पूरी  
समृद्धि एक्सप्रेस-वे के भूमिपूजन के लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं। जमीन अधिग्रहण की जरूरी प्रक्रिया भी कर ली गई है। बस, सीएम का समय मिलने का इंतजार है। हम 10 दिन में भूमिपूजन करने को तैयार हैं। 13 चरणों का काम एक सप्ताह में एजेंसियों को दे दिया जाएगा। बाकी बचे 3 चरणों के काम के लिए सोमवार को टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। 
राधेश्याम मोपलवार, प्रबंध निदेशक MSRDC मुंबई

Created On :   26 May 2018 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story