भोपाल : काम के बहाने मालिक ने दिखाई पोर्न, कहा- नौकरी चाहिए तो करना होगा ये काम

bhopal girl sexual abuse and showing porn by job placement agency owner
भोपाल : काम के बहाने मालिक ने दिखाई पोर्न, कहा- नौकरी चाहिए तो करना होगा ये काम
भोपाल : काम के बहाने मालिक ने दिखाई पोर्न, कहा- नौकरी चाहिए तो करना होगा ये काम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की ने बताया कि भोपाल में एक प्लेसमेंट एजेंसी में उसे नौकरी के लिए बुलाया गया था। पंजीयन के बाद एजेंसी के मालिक ने उसे काम समझाने के बहाने कंप्युटर पर पोर्न वीडियो दिखाए। इसी दौरान जब युवती असहज महसूस करने लगी, तब आरोपी ने कहा कि अगर उसे नौकरी चाहिए तो उसे सेक्स करना होगा। इस सबके बाद युवती वहां से निकली और सीधे थाने पहुंचकर उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय पीड़िता भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में रहती है। उसने कॉर्मस से स्नातक किया है और वह बेरोजगार थी। नौकरी की तलाश में उसने मंगलवार को एमपी नगर स्थित एक प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी में सम्पर्क किया। उससे यहां 100 रुपये पंजीकरण फीस ली गई और अगले दिन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। अगले दिन यानी बुधवार को जब वह दौबारा एजेंसी पहुंची तो यहां रुद्र प्रताप सिंह ने उसका इंटरव्यू लिया। पीड़िता को बताया गया कि उसे इसी एजेंसी में काम करने के लिए सेलेक्ट कर लिया गया।

नौकरी चाहिए तो करना होगा ये काम
आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कहा कि सेलेक्ट करने की बात कहने के साथ ही रुद्र प्रताप ने उसे काम समझा देने की बात कही। उसने काम समझाने के बहाने कंप्यूटर पर पॉर्न वीडियो चलाने शुरू कर दिए और फिर युवती से गंदी बातें करने लगा। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसने कंप्यूटर बंद कर दिया। रुद्र ने युवती से कहा कि अगर वह नौकरी चाहती है तो उसे उसके साथ सेक्स करना होगा। युवती वहां से वापस आ गई और अपनी दोस्त को पूरी घटना बताई। दोनों एमपी नगर थानें पहुंची और रुद्र प्रताप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

शातिर आरोपी ने बदला था अपना नाम
अपनी इस नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए आरोपी रुद्र प्रताप ने अपना नाम बदल लिया था। आरोपी का वास्तविक नाम मनोज चौहान है। उक्त जानकारी देते हुए एसआई अविनाश सोनी ने बताया है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था। पहले उसने पुलिस से झूठ बोला कि युवती के साथ उसने नहीं उसके पार्टनर ने मिस बिहेव किया होगा। हालांकि जब युवती ने उसे पहचान लिया तो पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। एसआई ने बताया कि आरोपी ने अपने विजिटिंग कार्ड्स पर भी फेक नाम ही छपवाया है।

Created On :   26 Oct 2018 7:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story