भोपाल : निगम के उपयंत्री बीएस त्रिपाठी, प्रभारी सहायक यंत्री निलंबित

Bhopal Nagar Nigam Sub Engineer and In-charge Assistant Engineer suspended
भोपाल : निगम के उपयंत्री बीएस त्रिपाठी, प्रभारी सहायक यंत्री निलंबित
भोपाल : निगम के उपयंत्री बीएस त्रिपाठी, प्रभारी सहायक यंत्री निलंबित

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  नगर निगम परिषद की बैठक में आज कम्पलीशन सर्टिफिकेट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। आज परिषद में कम्पलीशन सर्टिफिकेट की जांच रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें भवन अनुज्ञा शाखा के कई कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। 


गौरतलब है कि जांच में रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारी कर्मचारियों ने बिल्डरों से मिलकर कम्पलीशन सर्टिफिकेट जारी किए थे। इसके बाद महापौर आलोक शर्मा ने  उपयंत्री बीएस त्रिपाडी,प्रभारी सहायक यंत्री संजय तिवारी ,सहायक यंत्री अनिल शाहानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं अपर आयुक्त वीके चतुर्वेदी, मलिका निगर नागर और सिटी इंजीनियर जीएस सलूजा को उनके मूल विभाग में भेजा जाएगा। 

जांच समिति  ने बताया कि जोन 18 और जोन 19 के 11 कुल मिलाकर 38 प्रकरणों की जांच की गई जिसमें पाया गया कि इसमें निगम कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से गलत पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए है। जांच प्रतिवेदन में नगर निगम आयुक्त प्रियंका दास ने अनुशंसा की है कि निगम के जो अधिकारी और कर्मचारी दोषी हैं उन्हें निलंबित किया जाए और अन्य की सेवाएं मूल विभाग को वापस कर उन पर विभागीय जांत लागू की जाए। 


इस मामले में महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि मामला सामने आते है कि इसकी जांच के आदेश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट आज परिषद में पेश की गई है। परिषद के फैसले के मुताबिक ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Created On :   6 Feb 2018 3:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story