- पार्टी के लिए चिंतित हूं, कमजोर नहीं करना चाहता : आनंद शर्मा
- उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब मिलेगी गाइड की सुविधा
- अमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास कार दुर्घटना में 13 की मौत
- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक आज
- बाइडन प्रशासन ने पहली बार रूस पर लगाया प्रतिबंध, जहर बनाने के कारोबार पर लगाई लगाम
चैकिंग कर रहे ASI को कार से टक्कर मारकर आधा किमी घसीटा, 3 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शनिवार की रात राजधानी भोपाल में एक तेज रफ्तार कार ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) अमृतलाल भिलाला को टक्कर मार दी। इस दौरान ASI उस कार में फंस गए थे, जिसे कार ड्राइवर करीब आधा किमी तक घसीटते हुए ले गया था। इस हादसे में उनकी पीठ से लेकर कमर तक चमड़ी निकल गई। गंभीर रूप से घायल ASI को इलाज के लिए नर्मदा ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर और कार में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को ASI भिलाला की ड्यूटी करोंद रोड पर बेस्टप्राइस के सामने वाहन चैकिंग के लिए लगाई गई थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार को रोकने के लिए उन्होंने हाथ दिया, मगर ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और ASI को टक्कर मार दी। इस दौरान ASI कार में फंस गए थे, मगर ड्राइवर ने कार रोकने के बजाए और तेज दौड़ा दी।
कार में उलझकर करीब आधा किमी घसीटने के कारण ASI भिलाला की पीठ से लेकर कमर तक चमड़ी निकल गई। एक कूल्हे का आधा मांस तक निकल गया। साथ ही उनके पैर में दो फ्रैक्चर आए हैं। कंधा भी टूट गया है। फिलहाल उनका इलाज नर्मदा ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
नर्मदा ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि ASI भिलाला की पीठ से लेकर कमर तक की स्किन कार से घिसटने के कारण डिग्लोबिंग (त्वचा का शरीर से पूरी तरह से निकलना) हुई है।
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि 52 वर्षीय ASI को वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध आल्टो कार तेज रफ्तार में आती दिखी। भिलाला ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने तेजी से कार आगे बढ़ाई और भिलाला को टक्कर मार दी। इस हादसे में भिलाला कार में फंस गए। ड्राइवर ने कार रोकने बजाय 80 फीट रोड की ओर दौड़ा दी। साथी आरक्षक ने बाइक से कार का पीछा भी किया।
घटना के समय पीड़ित ASI देवकी नगर फाटक के पास गिर गए थे। कार ड्राइवर मौके से भाग निकला था। पुलिस ने कार नंबर MP 04 CP 4360 के आधार पर डिटेल निकाल आरोपी को ड्राइवर और कार में बैठे 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के नाम मनीष आर्य, मोहित और अभिषेक बताया जा रहा है।
बता दें कि ASI अमृतलाल भिलाला मूलरूप से राजगढ़ के रहने वाले वे तीन साल पहले भोपाल आए थे। वे यहां करोंद इलाके में रहते हैं। फिलहाल भिलाला भोपाल के निशातपुरा थाने में पदस्थ हैं। घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे उस वक्त हुई, जब वे करोंद रोड पर बेस्टप्राइस के सामने वाहन चैकिंग कर रहे थे।
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।