- Home
- /
- भोपाल में IAS अफसर का ब्रीफकेस...
भोपाल में IAS अफसर का ब्रीफकेस चोरी, पुलिस ने 1.30 घंटे थाने में बैठाया

By - Bhaskar Hindi |27 Oct 2018 10:48 AM IST
भोपाल में IAS अफसर का ब्रीफकेस चोरी, पुलिस ने 1.30 घंटे थाने में बैठाया
हाईलाइट
- इंदौर कमिश्नर भी रह चुके हैं संजय दुबे
- टीटी नगर थाने के पास खड़ी थी कार
- ब्रीफकेस लेकर फरार हो गए चोर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सीनियर IAS अफसर का ब्रीफकेस चोरी हो गया। चोरों ने पहले उनकी कार का कांच तोड़ा और फिर ब्रीफकेस लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं चोरी की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंचे अफसर को पुलिस ने 1.30 घंटे तक पुलिस थाने में ही बैठाकर रखा।
जानकारी के मुताबिक श्रम विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेट्री संजय दुबे टीटी नगर में किसी काम से गए हुए थे। यहां टीटी नगर थाने से कुछ ही दूरी पर उन्होंने अपनी कार खड़ी की थी। किसी अज्ञात चोर ने उनकी गाड़ी का कांच तोड़कर उनका ब्रीफकेस गायब कर दिया। घटना के बाद दुबे एफआईआर कराने टीटी नगर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें डेढ़ घंटे तक बैठा कर रखा। बता दें कि संजय दुबे इससे पहले इंदौर कमिश्नर और लेबर कमिश्नर भी रह चुके हैं।
Created On :   27 Oct 2018 3:47 PM IST
Next Story