भुसावल के डीआरएम ने बडनेरा और अमरावती रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Bhusavals DRM inspected Badnera and Amravati railway stations
भुसावल के डीआरएम ने बडनेरा और अमरावती रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
दिए निर्देश भुसावल के डीआरएम ने बडनेरा और अमरावती रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भुसावल रेलवे डिवीजन के डीआरएम पी.के. झंवर ने  बडनेरा और अमरावती रेलवे स्टेशन के अलावा बडनेरा में निर्मित हो रहे रेलवे वैगन दुरुस्ती कारखाने का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  भुसावल रेलवे डिवीजन के विभागीय प्रबंधक पी.के. झंवर मंगलवार की रात ही बडनेरा पहुंच गए थे। बुधवार को सुबह 10.45 बजे से उन्होंने सर्व प्रथम बडनेरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

 यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध की गई आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने के बाद जो कमी दिखाई दी उसे सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई को लेकर वह काफी गंभीर दिखाई दिए। उन्होंने प्लॅटफार्म पर रेलवे के सभी विभागों में पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया और संबंधितों को सुधार करने के आवश्यक निर्देश दिए। प्लॅटफार्म नं. 4 का भी विसतार करने का काम चल रहा है। उसका भी डीआरएम झंवर ने अधिकारियों के साथ जायजा लेकर आवश्यक सूचनाएं दी। पश्चात बडनेरा में निर्मित हो रहे रेलवे वैगन दुरुस्ती कारखाने को भी भेंट दी। 

Created On :   17 Feb 2022 8:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story