- Home
- /
- भिवसनखोरी में अवैध शराब अड्डों पर...
भिवसनखोरी में अवैध शराब अड्डों पर दबिश

By - Bhaskar Hindi |30 Nov 2020 10:05 AM IST
भिवसनखोरी में अवैध शराब अड्डों पर दबिश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अवैध शराब के लिए कुख्यात भिवसनखोरी में अपराध शाखा के यूनिट क्र.-2 की टीम ने छापा मारकर चार महिलाओं के कब्जे से साढ़े छह लाख रुपए का माल जब्त किया। दिन भर चली इस कार्रवाई से परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। भिवसनखोरी में महुआ के अलावा देसी शराब की भारी मात्रा में बिक्री होती है। इतना ही नहीं, शहर और शहर के बाहर महुआ शराब भी भारी मात्रा में भेजी जाती है। कार्रवाई के दौरान चार महिलाएं भट्टी लगाकर शराब निकालते हुए रंगेहाथ पकड़ी गईं। उनके कब्जे से 6 लाख 52 हजार 154 रुपए का माल जब्त किया गया। कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य शराब िवक्रेता भाग निकले। इससे अफरी तफरी का माहौल रहा। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
Created On :   30 Nov 2020 3:34 PM IST
Next Story