पुणे और भोपाल की तर्ज पर नागपुर में बनेगा खास ट्रैक, एप से बुक होगी साइकिल

Bicycle track will be built in Nagpur on line of Pune and Bhopal
पुणे और भोपाल की तर्ज पर नागपुर में बनेगा खास ट्रैक, एप से बुक होगी साइकिल
पुणे और भोपाल की तर्ज पर नागपुर में बनेगा खास ट्रैक, एप से बुक होगी साइकिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में सेहत के प्रति फिक्रमंद लोगों के लिए जल्द ही साइकलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। विदेश और मेट्रो सिटी की तर्ज पर अब यहां भी पब्लिक बाइसाइकिल शेयरिंग सिस्टम के लिए साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है। लगभग एक वर्ष में ये पूरा बनकर तैयार होगा। पूरे सिस्टम को आईटी से जोड़ा जाएगा, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसकी फीस अभी निर्धारित नहीं की गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए चयनित एरिया पारडी, भरतवाड़ा और पूनापुर में पब्लिक बाइसाइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू होगा। जिस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन होगा, उसे आधार से जोड़ कर एक कार्ड जारी किया जाएगा। पिलर के अनलॉक सेक्शन में कार्ड डालने के बाद लॉक खुल जाएगा, जहां से साइकल ले जा सकते हैं। कई रूट में साइकलिंग के लिए अलग ट्रैक होगा, जहां जगह नहीं मिलेगी वहां मिक्स्ड ट्रैफिक में ही साइकल चलेगी।

ऑफिशियल स्टैंड पर ही खड़ी कर सकेंगे
साइकिल के ऑफिशियल स्टैंड जीपीएस से फीड किए जाएंगे। इसे स्टैंड पर पार्क करते वक्त डिजिटल सिस्टम में ओके का बटन दिया गया है। इसके बाद ही लॉक खुलेगा और लगेगा। किराया भी इसी आधार पर तय होगा। बाजार या अन्य स्थानों पर साइकल पार्क करने के लिए डिजिटल बॉक्स में सी ऑपरेशन दिया गया है। साइकिलों को किराए पर लेने के लिए कस्टमर को कंपनी के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आईडी प्रूफ देना होगा। कंपनी इसे अपने स्तर पर वेरिफाई करेगी। रजिस्टर्ड कस्टमर एप से साइकिल का नंबर स्कैन कर लॉक खोल सकेंगे। अभी किराया तय नहीं किया गया। जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बस स्टॉप पर यह सुविधा मिल जाएगी। एक स्टैंड से किराए पर साइकिल लेने के बाद उसे दूसरे स्टॉप पर जमा किया जा सकेगा। नए शहर में सेहतमंद वातावरण बनाने के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग योजना से हर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा।

डॉ. रामनाथ सोनवले के अनुसार, शहर के पर्यावरण को बचाने और यहां की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मनपा की नई योजना लेकर आ रहा है। पुणे और भोपाल की तर्ज पर नागपुर में भी मोबाइल एप से साइकिल बुक हो सकेगी और शहर के स्पॉट पर घूम सकते हैं। इसके लिए साइकिल ट्रैक बनने वाला है, शहर में बढ़ रहे एयर पॉल्युशन और ट्रैवलिंग खर्च को ध्यान में रखते हुए ये योजना लाई जा रही है। वहीं, दूसरी ओर पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत साइकिल शेयरिंग योजना शुरू की जाएगी। शेयरिंग बाइक के लिए कई स्टैंड बनाए जाएंगे। जहां से स्टूडेंट्स साइकिल किराए पर ले सकेंगे। इसके लिए ‘एप’ से बुकिंग करने के बाद आईडी नंबर मिलेगा। उसी आईडी के जरिए स्टूडेंट्स को साइकिल मिल सकेगी। शेयरिंग बाइक साइकिल चोरी न हो जाए या कोई लेकर भागे न, इसके लिए जीपीएस से उसकी मॉनिटरिंग भी होगी। पब्लिक बाइक शेयरिंग का यूज स्टूडेंट्स के अलावा आम लोग भी कर सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को शेयरिंग साइकिल किराए पर लेना है तो उसे मोबाइल एेप डाउनलोड करना होगा। उसमें शेयरिंग बाइक (साइकिल) की जानकारी होगी। शेयरिंग बाइक (साइकिल) के लिए स्टैंड का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

Created On :   4 Nov 2018 6:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story