- Home
- /
- मप्र में अब 60 से 62 हुई सरकारी...
मप्र में अब 60 से 62 हुई सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 2018 में होने वाले चुनाव को लेकर शिवराज सरकार इन दिनों एक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में युवाओं को सौगात देते हुए MPPSC में 40,000 भर्तियां निकलने की घोषणा की थी। इसके बाद शुक्रवार को शिवराज सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा दांव खेलते हुए उनकी रिटायरमेंट की उम्र में 2 साल का इजाफा करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 60 वर्ष से बढाकर 62 वर्ष कर दिया है। भोपाल में आयोजित , "प्रेस से मिलिए" कार्यक्रम के दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की।
वरिष्ठता के आधार पर मिल सकेगा पदोन्नति का लाभ
मुख्मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार ने इस बात का ध्यान रखा है कि वरिष्ठता के आधार पर मिलने वाली पदोन्नति का लाभ प्रत्येक कर्मचारी को मिल सके। CM ने कहा कि कई बार कर्मचारी अपने सेवाकाल में निर्धारित पदोन्नति का लाभ नहीं उठा पते हैं, और रिटायर हो जाते हैं, सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाते हुए उनकी सेवानिवृत्ति आयु में 2 वर्ष का इजाफा किया है। बता दें सरकार के इस कदम से सरकारी कर्मचारियों को उनका वाजिब हक़ प्राप्त हो सकेगा। ध्यान रहे की पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सरकार के रुख से एक बड़ा वर्ग नाराज़ था. इस घोषणा को उस नाराजगी को दूर करने से जोड़ कर देखा जा रहा है
सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था
भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर आईएएस और आईपीएस कैडर विवाद को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल किये गये. उन्होने कहा कि उनके दिमाग में आईएएस य आईपीएस अफसर नहीं है. सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था लोगों की सुरक्षा है. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि हमारा राज्य की महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा का संकल्प है और मनचलों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
Created On :   30 March 2018 2:41 PM IST