बिहार: CM नीतीश कुमार बोले- जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए, केन्द्र सरकार करे इसपर विचार

Bihar Chief Minister Nitish Kumar said there should be a caste based census
बिहार: CM नीतीश कुमार बोले- जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए, केन्द्र सरकार करे इसपर विचार
बिहार: CM नीतीश कुमार बोले- जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए, केन्द्र सरकार करे इसपर विचार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब जातीय जनगणना के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि हमलोगों का मानना है कि जाति आधरित जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की बात कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, हम लोगों का मानना है कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए।

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद इस मुद्दे को कई बार उठा चुकी है। इधर, मुख्यमंत्री का ट्वीट आने के बाद राजद के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार अगर पुनर्विचार नहीं करेगी तो आप क्या करेंगे? उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार में आपकी भी हिस्सेदारी है।

मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, मुख्यमंत्री जी, केंद्र सरकार अगर जातीय जनगणना पर पुनर्विचार नहीं करेगी तो आप क्या करेंगे? हमारी मांग पर बिहार विाानसभा में सर्वसम्मति से जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्होंने आगे लिखा, केंद्र सरकार में आपकी हिस्सेदारी है। आपके कैबिनेट मंत्री हैं फिर भी अनुनय विनय कर रहे हैं?

Created On :   24 July 2021 9:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story