बच्चे को ठोकर लगने से बाइक हुई अनियंत्रित, चार घायल

Bike became uncontrolled due to child stumbling, four injured
बच्चे को ठोकर लगने से बाइक हुई अनियंत्रित, चार घायल
 पन्ना बच्चे को ठोकर लगने से बाइक हुई अनियंत्रित, चार घायल

  डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम गड़ोखर में दौडक़र सडक़ पार कर रहे एक बच्चे को बचाने के प्रयास मेंं बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से 4 लोग घायल हुए हैं। जिनका जिला चिकित्सालय पन्ना में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में घायलों के परिजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आसाराम कुशवाहा अपनी पत्नी गौरा कुशवाहा और पुत्र अमन के साथ बच्चों को ननिहाल छोडऩे के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में एक बच्चा दौडक़र सडक़ पार क रने की कोशिश कर रहा था जिसे बाइक चला रहे आसाराम के द्वारा बचाने का प्रयास किया गया पर बचा नहीं सके। बच्चे को टक्कर लगते ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बच्चे सहित मोटरसाइकिल सवार आसाराम कुशवाहा उनकी पत्नी गौरा कुशवाहा और पुत्र अमन कुशवाहा घायल हो गए। जिन्हेंं अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर कर दिया गया जहां इलाज जारी है। 

Created On :   25 Dec 2022 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story