- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Bike bumped in stand truck death of one two seriously injured
दैनिक भास्कर हिंदी: खड़े ट्रक में जा घुसे बाइक सवार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना के निकट कोठी कस्बे में शुक्रवार रात को एक भीषण हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार 1 युवक की जबलपुर ले जाते समय मौत हो गई। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिदौंध निवासी सुखेंद्र चौधरी पुत्र राम बिहारी 22 वर्ष अनिल चौधरी पुत्र रामकिशन 23 वर्ष अपने दोस्त शिवांशु सेन पुत्र विनोद 20 वर्ष निवासी रायपुर के साथ बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएम 4649 पर सवार होकर सतना से गांव लौट रहे थे।
इस दौरान रात करीब 1 बजे जैसे ही कोठी कस्बे में इलाहाबाद बैंक के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े सीमेंट से लोड ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की खबर किसी राहगीर ने डायल 100 पर दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां से तीनों को जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया।
यहां पर गंभीर हालत के मद्देनजर शिवांशु व अनिल को जबलपुर रेफर कर दिया गया। वहां पर एक युवक ने दम तोड़ दिया, जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, उधर कोठी पुलिस ने ट्रक जप्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।