दैनिक भास्कर हिंदी: खड़े ट्रक में जा घुसे बाइक सवार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर 

April 15th, 2018

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना के निकट कोठी कस्बे में शुक्रवार रात को एक भीषण हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार 1 युवक की जबलपुर ले जाते समय मौत हो गई। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिदौंध निवासी सुखेंद्र चौधरी पुत्र राम बिहारी 22 वर्ष अनिल चौधरी पुत्र रामकिशन 23 वर्ष अपने दोस्त शिवांशु सेन पुत्र विनोद 20 वर्ष निवासी रायपुर के साथ बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएम 4649 पर सवार होकर सतना से गांव लौट रहे थे। 


इस दौरान रात करीब 1 बजे जैसे ही कोठी कस्बे में इलाहाबाद बैंक के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े सीमेंट से लोड ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की खबर किसी राहगीर ने डायल 100 पर दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां से तीनों को जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया। 


यहां पर गंभीर हालत के मद्देनजर शिवांशु व अनिल को जबलपुर रेफर कर दिया गया। वहां पर एक युवक ने दम तोड़ दिया, जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, उधर कोठी पुलिस ने ट्रक जप्त कर आरोपी चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।