पेट्रोल पम्प पर धू-धू कर जली बाइक, ऑपरेटर ने दो युवकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

bike burn down in petrol pump at Singpur square of Nagoud town
पेट्रोल पम्प पर धू-धू कर जली बाइक, ऑपरेटर ने दो युवकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
पेट्रोल पम्प पर धू-धू कर जली बाइक, ऑपरेटर ने दो युवकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद कस्बे में सिंहपुर चौराहे पर पेट्रोल पम्प परिसर में सुबह एक बाइक में आग लगने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने संचालक की रिपोर्ट पर दो युवकों के विरूद्ध आगजनी का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। टीआई भूपेन्द्र सिंह के मुताबिक बागरी पेट्रोल पम्प के मालिक संजय बागरी के बड़े भाई राजकुमार बागरी ने शिकायत में बताया कि सुबह करीब 9 बजे एक मोटर सायकिल पर दो युवक वहां आए और 500 रुपए का पेट्रोल डलवाया, फिर बाइक को जनरेटर के पास ले जाकर खड़ी कर दिया। उनमें से एक युवक ने कर्मचारी से बोतल मांगी तो उसने मना कर दिया। तब जबरन कार्यालय में घुसकर लीटर ले आया और बाइक से पेट्रोल निकालने लगा। इस दौरान कर्मचारी रामनिवास रजक ने मना किया तो आग लगाने की धमकी देने लगा। जब तक कर्मचारी बाहर निकल कर आए तब तक दोनों युवक भाग चुके थे और बाइक जल रही थी, लपटें जनरेटर तक पहुंच चुकी थीं। यह देखकर कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी तथा फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी। कुछ देर में ही दमकल वाहन आ गया,जिसकी मदद से आग बुझा ली गई।

पुलिस ने राजकुमार की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 435 के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ कर दी है। उधर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फरियादी राजकुमार दो युवकों पर ही आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं।

नहीं काम कर रहा था सीसीटीवी कैमरा
इस घटना की जांच के लिए पुलिस टीम ने पेट्रोल पम्प जाकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाने के लिए कहा तो पता चला कि कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं परिसर में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन भी नहीं थे। प्रथम दृष्टया संचालकों की लापरवाही सामने आने पर थाना प्रभारी खासी नाराजगी जाहिर की है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ व मुखबिरों से मिली जानकारी पर जब बाइक सवार बेटू पांडेय व रज्जन गर्ग को बुलाया गया तो उन्होंने आग लगाने के आरोप इंकार करते हुए बताया कि कम पेट्रोल डाले जाने के संदेह पर लीटर में पेट्रोल निकाल कर देख रहे थे, इस दौरान जनरेटर चालू कर दिया गया, जिससे हुई स्पार्किंग के कारण आग लग गई।

पूर्व में राजकुमार पर हुआ था हमला
लगभग ढाई वर्ष बसुधा निवासी राजकुमार बागरी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। तब आरोपियों के विरूद्ध हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर पुलिस नेसभी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

 

Created On :   1 May 2018 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story