पेड़ से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की मौत

Bike collides with tree, father and son die
पेड़ से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की मौत
चौरई और चांदामेटा में हुए दो हादसों में तीन लोगों की मौत पेड़ से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की मौत

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई के ग्राम खैरीटोला में एक दर्दनाक सडक़ हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। दीपावली की रात पिता-पुत्र खेत से वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक पेड़ से जा टकराई। गड्ढ़े में गिरने की वजह से घायलों पर किसी की नजर नहीं पड़ी। शुक्रवार सुबह तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम खैरीटोला निवासी 35 वर्षीय आशाराम पिता सुमरलाल इवनाती गुरुवार को बेटे 12 वर्षीय जित्तू के साथ खेत गया था। खेत से लौटते वक्त खैरीटोला और मोहगांव के बीच मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। टक्कर के बाद पिता-पुत्र गड्ढ़े में जा गिरे। शुक्रवार सुबह यहां से गुजरने वाले लोगों ने घायलों को देखा और पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दुर्घटना में घायल आरक्षक ने तोड़ा दम
चांदामेटा/परासिया। चांदामेटा थाने में पदस्थ आरक्षक एक सडक़ हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया था। 17 दिनों से नागपुर के अस्पताल में भर्ती आरक्षक की शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि बीती 20 अक्टूबर को जुन्नारेदव निवासी आरक्षक अजीत यादव चांदामेटा थाना आने घर से निकला था। इस दौरान वह सडक़ हादसे का शिकार हो गया था। सिर पर गंभीर चोट आने से आरक्षक को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर में भर्ती आरक्षक अजीत की शनिवार को मौत हो गई। आरक्षक अजीत यादव मूलत: यूपी के बादशाह तहसील के ग्राम पवारा के रहने वाले थे। परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार के लिए शव उनके पैतृक गांव ले जाया गया है।

Created On :   6 Nov 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story