- Home
- /
- बाइक चालक को टाटा एस ने उड़ाया, मौके...
बाइक चालक को टाटा एस ने उड़ाया, मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर । दत्तवाड़ी में बुधवार की रात 8.15 बजे एक तेज रफ्तार टाटा एस वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मार दी, जिसमे बाइक चालक की मौत हुई। मृतक का नाम शिव सिंह कपिल सिंह राजपूत (55) आठवां मैल दवलामेटी निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शिव सिंह अपनी बाइक क्रमांक एमएच 40 एई 9434 से रविनगर के सिक्योरिटी ऑफिस से दवलामेटी घर पर जा रहा था। इस दौरान दत्तवाड़ी चौक पर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही टाटा गाड़ी क्रमांक एमएच 40 वाई 3093 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक के सड़क पर गिरने से सिर पर गंभीर चोट लग गई।
लोग देखते रहे तमाशा : घटनास्थल पर शिव सिंह के गिरने के बाद किसी ने उसकी मदद नहीं की, बल्कि तमाशबीन बन कर देखते रहे। उसी दौरान एक पत्रकार विलास माडेकर मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलवाकर शिव सिंह को आठावां मैल के निजी अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टर ने शिव सिंह को मृत घोषित कर दिया। वाड़ी पुलिस को सूचना मिलते ही पीआई प्रदीप सूर्यवंशी घटनास्थल पर पहुंचे। टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शिव सिंह का खुद का सिक्योरिटी ऑफिस है। शिव सिंग को दो पुत्र व पत्नी है।
|
बीमारी से त्रस्त सिपाही ने की खुदकुशी
वाड़ी पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक सिपाही ने अपने ही घर में बुधवार को सुबह आत्महत्या कर ली। मानकापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिसकर्मी का नाम नरेंद्र मधुकर तांबुस्कर (52) प्लाट नं. 67 वेलकम सोसाइटी गोधनी रोड, झिंगाबाई टाकली निवासी बताया गया है। नरेंद्र वाड़ी पुलिस स्टेशन में 28 जून 2018 से चालक पद पर कार्यरत था। वह बीमारी से त्रस्त था। उसकी पत्नी भी एक साल पहले आत्महत्या कर चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। 30 मई 2021 से वह थाने में नहीं आ रहा था। पत्नी के आत्महत्या के बाद से नरेंद्र की हालत ठीक नहीं थी। मानकापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया। आगे की कार्रवाई जारी है।
Created On :   17 Jun 2021 3:09 PM IST