कोंढाली के पास खड़े ट्रक में घुसी बाइक, चालक की मौत

Bike rammed into a truck parked near Kondhali, driver died
कोंढाली के पास खड़े ट्रक में घुसी बाइक, चालक की मौत
हादसा कोंढाली के पास खड़े ट्रक में घुसी बाइक, चालक की मौत

डिजिटल डेस्क, कोंढाली नागपुर। कोंढाली थाना अंतर्गत नागपुर-कोंढाली मार्ग पर नागपुर से कोंढाली आ रहा बाइक चालक सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। हादसे में चालक की मौत हो गई।  मृतक अमोल मनोहर काकड़े (30), चिचोली पठार, तहसील नागपुर ग्रामीण, वर्तमान में मु. विकास नगर, कोंढाली निवासी है। अमोल हरदोली पेपर मिल में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। अमोल नागपुर से कोंढाली आते समय यहां से तीन किमी दूर चमेली शिवार में सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सहित घुस गया। गंभीर रूप से घायल हुए अमोल को कोंढाली के ऑटो चालक रामजन पठान, शाहरुख खान ने कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तायवड़े ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे  नागपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन अमोल की रास्ते में ही मौत हो गई। थानेदार अजित कदम के मार्गदर्शन में मंगेश धरपुरे आगे की जांच कर रहे हैं।

Created On :   21 Jun 2022 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story