- Home
- /
- पिकअप वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल...
पिकअप वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। तामिया के खुलसान में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटर साइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में जहां एक की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
गांव के मोड़ पर मारी टक्कर-
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय रतनू पिता खेमचंद कुमरे को इलाज के लिए पोता अजय कवरेती खुलसान से खिरेटी लेकर जा रहा था। गांव के एक मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रतनू कुमरे की मौके पर मौत हो गई। वहीं अजय को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
सौंसर से नागपुर की बजाए जिला अस्पताल किया रेफर-
सौंसर के रेमंड के समीप बाइक सवार तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई थी। घायलों को सौंसर अस्पताल से नागपुर रेफर करने की बजाए जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक इलाज के बाद यहां से उन्हें नागपुर रेफर किया गया। सौंसर अस्पताल के अधिकारियों का कहना था कि घायल अमरवाड़ा के थे इस वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों की लापरवाही में मरीज परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा के थावड़ी निवासी विनोद भलावी, रामकुमार उईके, राममीत पाल भलावी नागपुर से बाइक से गांव लौट रहे थे। रेमंड के समीप वे दुर्घटना का शिकार हो गए। तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई है।
Created On :   12 March 2019 10:40 PM IST