- Home
- /
- पन्ना-सतना रोड नेशनल हाईवे-३९...
पन्ना-सतना रोड नेशनल हाईवे-३९ मेंकार की टक्कर से बाइक सवार घायल

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना-सतना रोड नेशनल हाईवे-३९ में ग्राम सकरिया के पास कार की टक्कर से बाइक सवार एक एनजीओ प्रतिनिधि गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे १०८ एम्बूलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्ति के सहकर्मी मनोज कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र कुमार सोनी प्रथम संस्था में कार्यरत है जो संस्था के ही काम से ०२ दिसम्बर २०२२ को पन्ना आए थे, बैठक उपरांत शाम लगभग ०७ बजे पन्ना से अपने ग्रह ग्राम जसो जिला सतना के लिए रवाना होकर जैसे ही सकरिया के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार कार सामने से टक्कर मारकर फरार हो गई, हादसे को अंजाम देने वाली का नंबर पता चल चुका है। हाईवे चौकी पुलिस एवं राहगीरों के द्वारा घायलों को १०८ एम्बूलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत की वजह से प्राथमिक उपचार उपरांत सतना के लिए रेफर कर दिया गया है।
Created On :   5 Dec 2022 5:42 PM IST