टीका केंद्र के बाहर लगा बायोमेडिकल कचरे का ढेर, संक्रमण को बुलावा 

Biomedical waste piled up outside vaccine center, calling for infection
टीका केंद्र के बाहर लगा बायोमेडिकल कचरे का ढेर, संक्रमण को बुलावा 
टीका केंद्र के बाहर लगा बायोमेडिकल कचरे का ढेर, संक्रमण को बुलावा 

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिले में टीके की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के कारण कई बार टीकाकरण बंद किया गया है। शहर के करीब 125 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के बाद सीरींज और वैक्सीन की बॉटल, कॉटन सहित अन्य कचरा बायोमेडिकल वेस्ट में आता है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संजय देवतले ने इस कचरे के नियोजन पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने नरेंद्र नगर टीकाकरण केंद्र के बाहर पड़ी सीरिंज और अन्य कचरे का फोटो भी साझा किया। हालांकि इस पर मनपा के डॉ. संजय चिलकर ने कहा कि सभी केंद्रों के बायोमेडिकल वेस्ट को सुपर हाइजेनिक को देते हैं। बायोमेडिकल वेस्ट को अलग रखा जाता है।
 

Created On :   30 July 2021 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story