राशन दुकान की बायोमीिट्रक प्रणाली चल रही धीमी 

Biometric system of ration shop is running slow
राशन दुकान की बायोमीिट्रक प्रणाली चल रही धीमी 
परेशानी राशन दुकान की बायोमीिट्रक प्रणाली चल रही धीमी 

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे (अमरावती)। सभी राशन दुकानों में बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू की गई है। इस प्रणाली में ग्राहकों को अपना अंगूठा लगाने के बाद ही राशन वितरित किया जाता है। लेकिन जिले के ग्रामीण इलाकों में यह बायोमीट्रिक पर चलनेवाली प्रणाली धीमी गति से चलती रहने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिंक धीमी  रहने से राशन दुकान के सामने ग्राहकों की लंबी कतारें लगी दिखाई देती है। 

राशन दुकान की बायोमीट्रिक पर चलनेवाली प्रणाली एनआईसी सेंटर के माध्यम से लिंक की गई है। इसमें राशन दुकानदार को दी गई मशीन में लिंक धीमी गति स चलती रहने के कारण ग्राहकों को घंटो तक लंबी कतारों में बाहर खड़ा रहना पड़ता है। रविवार अवकाश का दिन रहने से नागरिक  अपने घर में अवकाश के दिन अनाज लाकर रखते हैं।  लेकिन राशन दुकानों पर पहुंचे  नागरिकों को लिंक न चलती रहने से काफी परेशान होना पड़ा। सुबह 9 बजे से  दोपहर 12 बजे तक कतार में खड़े रहने के बाद बड़ी मुश्किल से कुछ ग्राहकों को राशन मिल पाया। दूसरी तरफ लिंक ही नहीं मिली तो राशन का वितरण कैसे करना ऐसा प्रश्न भी वितरक के सामने निर्माण हो गया है। इस कारण इस मामले को गंभीरता से लेकर ग्राहकों को बायोमीट्रिक पध्दति सरल तरीके से उपलब्ध कर देने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। 
 

Created On :   1 Feb 2022 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story