- Home
- /
- बर्डी पहुंचा तोड़ूदस्ता, फुटपाथ से...
बर्डी पहुंचा तोड़ूदस्ता, फुटपाथ से हटाई चप्पल-जूते की दुकानें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के प्रवर्तन विभाग ने बर्डी मार्केट में सड़क तथा फुटपाथ पर लगाई चप्पल व जूतों की दुकानों का अतिक्रमण हटाया। मनपा के तीनों दस्ते कार्रवाई में जुटे रहे। दुकानदारों के 8 ठेले तथा 3 ट्रक सामान जब्त किया गया। बर्डी में वेरायटी चौक से सीताबर्डी कॉर्नर तक चप्पल और जूते की दुकानों के कारण यातायात में प्रभावित होने से ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही थी। सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को हटाकर सड़क यातायात के लिए खुला किया गया। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का दुकानदारों ने विरोध किया। अतिरिक्त पुलिस तैनात कर िवरोधी के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
फुटपाथ से भी हटाया अतिक्रमण
मंगलवारी जोन में पागलखाना से अवस्थी चौक, मानकापुर से अवस्थी चौक मार्ग पर फुटपाथ के अतिक्रमण का सफाया किया गया। नेहरू नगर जोन में सक्करदरा से तिरंगा चौक, गुरुदेव नगर चौक, जगनाड़े चौक मार्ग पर बसा फुटपाथ का अतिक्रमण हटाया गया। लगभग 32 अतिक्रमण हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। नागपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम गेट के सामने लगाई गई दुकानों का अतिक्रमण साफ कर 1 ट्रक सामान जब्त किया गया। अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
Created On :   6 Jan 2022 4:26 PM IST