नवंबर में झील, तालाबों पर होगी पक्षियों की गणना

Birds will be counted on the lake, ponds in November
नवंबर में झील, तालाबों पर होगी पक्षियों की गणना
नवंबर में झील, तालाबों पर होगी पक्षियों की गणना

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वन विभाग की ओर से नवंबर में पक्षी सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के चुनिंदा तालाबों पर पक्षियों की गणना भी की जाएगी। इसमें स्थानीय व विदेशी पक्षियों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जाएगी। अभी तक केवल बाघों की संख्या ही वन विभाग के पास रहती थी, लेकिन अब शहर के तालाबों पर पक्षियों की संख्या भी गणना की जाएगी। 

संस्थाएं मिल कर करेंगी काम
पर्यावरण का पक्षी एक अहम हिस्सा हैं। अक्टूबर और नवंबर माह में बड़े पैमाने पर पक्षी प्रवास के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं। इस दौरान वे  प्रजनन करने के अलावा अपने भोजन की कमी को दूर करते हैं। हाल ही में राज्य वन्यजीव मंडल  की 15वीं बैठक में हर साल 5 से 12 नवंबर को पक्षी सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इसमें पक्षियों के बारे में वन विभाग से लेकर इनसे जुड़ी संस्थाएं पक्षियों के लिए निर्माण होने वाले खतऐ, उनका जतन, पक्षियों के रहने वाले स्थानों का संरक्षण आदि के बारे में काम करने वाली है। इसी में पक्षियों की गणना भी होगी। 

नागपुर शहर की बात करें, तो यहां अंबाझरी, गोरेवाड़ा, सायकी, पारडगांव, उंदरी तालाब आदि जगहों पर ठंड के मौसम में कई विदेशी पक्षी आते हैं, जिसमें रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, लेसर विस्टलिंग डग, बार हेडेड गीज, रूडी शेलडक, ग्रेलेग गीज, नॉरदन पीन्टल, टफडेड डक, कॉमन पोचार्ड, गार्गनेय, नॉरदन शॉवेलर आदि पक्षी शामिल हैं। इनके अलावा इन स्थानों पर स्थानीय पक्षी भी पाए जाते हैं। अब तक केवल पक्षी मित्र इन पर नजर रख रहे थे, लेकिन अब वन विभाग भी इन पर नजर रखेगा। इससे पक्षियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी आम लोगों तक पहुंच सकेगी। गणना के दौरान तालाब, जंगल, झील आदि जगहों पर पक्षियों का निरीक्षण कर उनकी प्रजाति आदि के बारे में जानकारी इकट्ठा की जाएगी।

Created On :   29 Oct 2020 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story