भाजपा नेताओं ने अस्पताल में मचाया उपद्रव, डॉक्टर को पीटा- पुलिस ने किया मामला दर्ज

BJP activist created trouble in Community health center of Nougaon
भाजपा नेताओं ने अस्पताल में मचाया उपद्रव, डॉक्टर को पीटा- पुलिस ने किया मामला दर्ज
भाजपा नेताओं ने अस्पताल में मचाया उपद्रव, डॉक्टर को पीटा- पुलिस ने किया मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नौगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव में सोमवार की रात युवा मोर्चा और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने घुसकर उपद्रव मचाया है। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के अंदर तोडफ़ोड़ करते हुए दवाईयों को फेंका और मौजूद डॉक्टर को जमकर पीटा। हमले में डॉक्टर अरुणेन्द्र शुक्ला के शरीर में गंभीर चोटें आई हैं और उनके हाथ की अंगुली में फ्रेक्चर भी हो गया। डॉक्टर की रिपेार्ट पर थाना पुलिस ने चार नामजद आरोपियों सहित 6 अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर सभी डॉक्टर लामबंद हो गये हैं। और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर  आत कामकाज बंद रखा। 

क्या है मामला
सोमवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला अपने कक्ष में बैठे थे। देर रात एक दर्जन लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और डॉक्टर के संबंध में कर्मचारियों से पूछताछ की। इन एक दर्जन लोगों के साथ कोई मरीज भी नहीं था। जैसे ही डॉक्टर अरुणेन्द्र शुक्ला कक्ष से बाहर आये तो सभी एक दर्जन लोगों ने डॉक्टर से न केवल बहस की बल्कि उनके साथ गाली-गलौज की और मामला इतना अधिक बढ़ गया कि आरोपियों ने डॉक्टर अरुणेन्द्र शुक्ला के साथ मारपीट कर दी। डॉक्टर अपनी जान बचाकर भागा। तब आरोपियों ने ओपीडी में रखी दवाएं फेंक दी और फर्नीचर भी तोड़ दिया।आरोपी बेखौफ तरीके से अस्पताल में तोडफ़ोड़ करते रहे। इनकी गुंडागर्दी से अस्पताल के कर्मचारी दहशत में रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में हुई इस घटना से  आज डॉक्टरों सहित सभी कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर रहे । भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी और डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को लेकर नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर व कर्मचारियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर यह प्रदर्शन किया है।

रिपोर्ट दर्ज हुई 
मारपीट में घायल डॉक्टर ने थाना पुलिस सहित बीएमओ अजय यादव को घटना से अवगत कराया। सूचना पर एसडीओपी लालदेव सिंह और टीआई एसपी सिंह बघेल अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी अस्पताल से भाग चुके थे। रात 3 बजे बीएमओ जब बाहर से लौटे और डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला को लेकर थाने पहुंचे जहां आरोपी बुंदे उर्फ  अमित तिवारी युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष, भोले पटैरिया विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक, दीपू चौबे और दीपू तिवारी सहित 6 अन्य के विरुद्ध धारा 147, 148, 186, 353, 332, 294, 506, 427 एवं 3/ 4 मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

इनका कहना है 
अस्पताल में घटना की सूचना लगते ही हम एसडीओपी सहित मौके पर पहुंचे थे। जहां से आरोपी भाग निकले थे। आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।-एसपी सिंह बघेल, थाना प्रभारी

Created On :   3 Oct 2018 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story