- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- BJP celebrates Central Minister Gadkaris birthday, CM congratulates
दैनिक भास्कर हिंदी: BJP ने धूमधाम से मनाया गडकरी का जन्मदिन, सीएम ने दी बधाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को जन्मदिन की बधाई दी। गडकरी को उनके रामनगर स्थित आवास पर मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ सौंपा। केंद्र सरकार के 4 वर्ष पूरे होने व सरकार में गडकरी के महत्वपूर्ण योगदान को लेकर भी शुभकामनाएं दी गईं। विधायकों और नगरसेवकों ने अपने समर्थकों के साथ सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। गडकरी को बधाई देने के लिए बैनर, पोस्टर्स लगाए गए हैं।
भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी का जन्मदिन रविवार को मनाया गया। BJP की ओर से मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गडकरी के रामनगर स्थित भक्ति निवास पर किया गया। BJP के शहर अध्यक्ष सुधाकर कोहले ने सभी पदाधिकारियों व शुभचिंतकों से उपस्थित रहने का आह्वान किया था। दोपहर 1.30 बजे बाद जन्मदिन कार्यक्रम हुआ।
इससे पहले वे दिल्ली में विकास योजनाओं के लोकार्पण के अलावा अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। गडकरी के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया। रक्तदान, रुद्राभिषेक इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। उन्हें शुभकामना देने के लिए देश भर से उनके शुभचिंतक आए। शहर और जिले में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विपक्षी दलों की एकता से डर गई है भाजपा : सिंघवी
दैनिक भास्कर हिंदी: राम मंदिर निर्माण शुरू ना होने पर बीजेपी को होगा नुकसान: महंत नृत्य गोपाल दास
दैनिक भास्कर हिंदी: BJP के साथ गठबंधन कर शिवसेना कर रही पश्चाताप, स्मृति ईरानी की सभा में कुर्सियां खाली
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा में कोई आदर्श नहीं बचा, धनबल वाले लोगों को ही पार्टी में जगह मिलती है: उद्धव