- Home
- /
- अधिकारियों की उपेक्षा से दुखी...
अधिकारियों की उपेक्षा से दुखी पार्षद ने दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, सतना। निगम प्रशासन द्वारा पार्षदों की, की जा रही कथित उपेक्षा और आधारभूत विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर नगर निगम की सियासत में नई गरमाहट आ गई है। हाल ही में वार्ड क्रमांक-4 की भाजपा पार्षद शांति तिवारी द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद से यह सवाल और भी चर्चाओं में है कि क्या सचमुच नगर निगम के आला-अधिकारी जानबूझकर पार्षदों को वह सम्मान नहीं दे रहे जो उन्हें निर्वाचित जनप्रतिनिधि के बतौर मिलना चाहिए। गौरतलब है कि यहां मेयर भाजपा की हैं और पार्षद भी भाजपा की ही हैं । भाजपा शाषित नगर निगम में ऐंसा क्यों हो रहा है इसका जबाब स्वत: मेयर के पास भी नहीं है। अब पूरे प्रकरण में लीपापोती जरूर की जा रही है।
क्यों हुआ ऐंसा
शांति देवी के अनुसार काफी दिनों से उनकी उपेक्षा की जा रही थी । हद तो तब हो गई जब पिछले दिनों उनके वार्ड में किए गए कार्य के उद्घाटन अवसर पर न उन्हें बुलाया गया और न ही कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी गई । इतना ही नहीं कार्य की उद्घाटन पट्टिका पर ठेकेदार ने अपना नाम तक डाला किंतु उनका अर्थात वार्ड मेम्बर का नात गायब कर दिया । इस संबंध में महापौर एवं एमआईसी के अन्य सदस्यों का कहना था कि नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में आला-अधिकारियों द्वारा उपेक्षित किए जाने की प्रवृत्ति का वह पुरजोर विरोध करेंगे। विकास कार्यों में सभी वार्डों के साथ समानता का बर्ताव न होने पर भी उक्त बैठक में नाराजगी जाहिर की गई और यह तय किया गया कि एमआईसी की आगामी बैठक में उक्त सभी मुद्दों को निगमायुक्त प्रवीण सिंह अढ़ायच के सामने पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
तलब किए गए एई
सूत्रों की मानें तो एमआईसी सदस्यों द्वारा कुछ तल्ख सवाल उठाए गए पर महापौर द्वारा नगर निगम के एक एई (सहायक यंत्री) को बैठक में तलब किया गया था। सम्बंधित एई से कुछ सवाल-जवाब भी किए गए। बैठक में महापौर के अलावा एमआईसी सदस्य बाला प्रसाद यादव, सुशील सिंह मुन्ना, रेणु सिंह, मनोहर आहूजा एवं एमआईसी की दो अन्य महिला पार्षदों के पति मौजूद रहे।
इनका कहना है
जिन हालातों में वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद ने इस्तीफा दिया वह ठीक नहीं हैं। ऐसे ही कुछ विषय हैं जिन पर एमआईसी के सदस्यों ने बैठक में चिंता जाहिर की। हमने एक इंजीनियर को बैठक में बुलाया था, उनसे कुछ सवाल किए गए और बैठक में आमराय से तय किए गए विषयों की जानकारी सम्बंधित इंजीनियर को निगमायुक्त तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। एमआईसी की आगामी बैठक में सभी सम्बंधित मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। -ममता पांडेय महापौर
Created On :   22 Dec 2018 1:42 PM IST