- Home
- /
- PWD मंत्री की बहू ने की आत्महत्या,...
PWD मंत्री की बहू ने की आत्महत्या, पति की दूसरी सगाई से थी नाराज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री और भाजपा नेता रामपाल सिंह की बहू ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक बहू प्रीती रघुवंशी अपने पति की दूसरी शादी तय होने से नाराज थीं। गिरिजेश प्रताप सिंह प्रदेश सरकार के मंत्री रामपाल सिंह के पुत्र हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रीति से गिरिजेश ने 2017 में भोपाल के आर्य समाज मंदिर शादी कर ली थी, लेकिन रामपाल सिंह इसके लिए सहमत नहीं थे। इसके बाद मंत्री रामपाल ने हाल ही में अपने बेटे की सगाई कर दूसरी शादी तय कर दी थी। जिससे नाराज होकर प्रीती ने रायसेन के पास उदयपुर कसबे में जहर खा कर आत्महत्या कर ली। बता दें की इससे पहले प्रीती ने मंत्री पर अपने बेटे की दूसरी शादी कराने और सत्ता का दुरूपयोग करने के आरोप भी लगाए थे।
प्रीती ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अभी तक की गई अपनी सभी गलितयों को मानते हुए सभी से माफ़ी मांगी है। प्रीती ने नोट में लिखा है - पापा मम्मी मुझे माफ़ कर देना मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई और उसकी वजह से आप दोनों को बहुत कष्ट उठाना पड़ा। आप इसका दोष किसी और को मत देना छोटे और बड़े चाचा चाची तक को नहीं। प्रीती ने अपने सुसाइड नोट में कहीं भी गिरजेश या मंत्री रामपाल का जिक्र नहीं किया है। ना ही अपने आत्महत्या की कोई स्पष्ट वजह लिखी है। वहीं मंत्री रामपाल सिंह ने प्रीती को अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह इस युवती को नहीं जानते और मामले की पूरी जांच होनी चाहिए।
वहीं प्रीति के पिता चन्दनसिंह रघुवंशी ने गिरिजेश और प्रीति और के विवाह के आर्य समाज मंदिर में हुई शादी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रीति और गिरिजेश ने विवाह किया था, ऐसे में प्रीति मंत्री की बहू हुई। मृतक प्रीति के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि मंत्री के बेटे गिरिजेश को बुलाया जाए. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद मरचुरी में रखा गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
Created On :   17 March 2018 9:48 PM IST