- Home
- /
- भाजपा ने की रघुनाथ कुचीक की...
भाजपा ने की रघुनाथ कुचीक की गिरफ्तारी की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने युवती से दुष्कर्म व जबरन गर्भपात मामले में पुणे के शिवसेना के उपनेता तथा राज्य के न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) रघुनाथ कुचीक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। वाघ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कुचीक को न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद से हटाने की भी मांग की है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में चित्रा ने कहा कि पीड़ित युवती को न्याय दिलाने के लिए राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे- पाटील से अगले सात दिनों में मामले की समीक्षा करके पुलिस को उचित निर्देश देने की मांग की है। इस दौरान चित्रा के साथ मौजूद पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार की घटनाओं का बयान किया। पत्रकारों से बातचीत में चित्रा ने कहा कि रघुनाथ के खिलाफ मामला दर्ज हुए आठ दिन बीत गए हैं लेकिन उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। चित्रा ने कहा कि पुणे में 16 फरवरी को रघुनाथ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद 21 फरवरी को उन्हें जमानत मिल गई।
पुणे पुलिस ने रघुनाथ को जमानत न मिलने देने के लिए कोई प्रयास भी नहीं किया। चित्रा ने बताया कि युवती से साल 2016 से पुणे की राकांपा नेता वैशाली नागवडे के पति बालासाहब नागवडे ने कई बार दुष्कर्म करके वीडियो तैयार किया था। इसके बाद इसी वीडियो के आधार पर यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के दत्ता बालासराफ ने युवती को ब्लैकमेल कर अत्याचार करने लगे। बाद में पीड़िता ने बालासाहब और बालासराफ के अत्याचार की जानकारी शिवसेना नेता रघुनाथ कुचीक को दी तो रघुनाथ ने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। बाद में रघुनाथ ने भी युवती से संबंध बनाए। जिससे युवती गर्भवती हो गई। फिर रघुनाथ ने ही युवती का जबरन गर्भपात कराया। युवती को गर्भपात के लिए कई अस्पतालों में जाना पड़ा था। चित्रा ने कहा कि फिलहाल बालासाहब और बालासराफ जमानत पर हैं। जबकि रघुनाथ को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है।
Created On :   24 Feb 2022 8:01 PM IST