एमपी के दौरे पर राजनाथ सिंह, तय करेंगे नेता प्रतिपक्ष

BJP has given responsibility of choosing leader of opposistion to Rajnath Singh
एमपी के दौरे पर राजनाथ सिंह, तय करेंगे नेता प्रतिपक्ष
एमपी के दौरे पर राजनाथ सिंह, तय करेंगे नेता प्रतिपक्ष
हाईलाइट
  • राजनाथ सिंह तय करेंगे नेता प्रतिपक्ष
  • शिवराज ने आला कमन से की मुलाकात
  • हम प्रदेश के हित के लिए खड़े रहेंगे-शिवराज

डि़जिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा अभी तक नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को भोपाल में होगी।

शिवराज ने आला कमन से की मुलाकात
पार्टी सूत्रों के अनुसार दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चयन पर चर्चा हो चुकी है। नेता प्रतिरक्ष के चयन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक की, उन्होंने अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और संगठन महामंत्री रामलाल से मुलाक़ात की।

हम प्रदेश के हित के लिए खड़े रहेंगे
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह ने कहा था कि उम्मीद है कि नई सरकार विकास की योजनाओं को जारी रखेगी। हमारे पास 109 विधायक हैं, हमारा कमिटमेंट है रचनात्मक सहयोग का, प्रदेश के हित के लिए जहां भी खड़े रहने की जरूरत होगी, हम वहां डटे रहेंगे

Created On :   7 Jan 2019 4:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story