- Home
- /
- विधान परिषद चुनाव : कम अंतर में...
विधान परिषद चुनाव : कम अंतर में मिली जीत की जांच कराएगी BJP

डिजिटल डेस्क, वर्धा। वर्धा-चंद्रपुर-गड़चिरोली स्थानीय स्वराज्य संस्था विधान परिषद चुनाव परिणाम के बाद BJP कम वोटों से जीत को मानने के लिए राजी नहीं हो रही है। इसकी अंदरुनी तौर पर जांच कराने का फैसला किया गया है। बता दें कि BJP के डॉ. रामदास आंबटकर ने काफी कम वोटों से जीत हासिल की। चुनाव में BJP के अंदर जो हड़कंप मचा उसका केन्द्र बिन्दु वर्धा जिला है। चुनाव में BJP के पास 500 से अधिक वोट थे, जिससे BJP के वरिष्ठ नेता को भरोसा था कि डॉ. रामदास आंबटकर 200 से 250 वोटों से जीत हासिल करेंगे।
BJP का अंतर्कलह आया सामने
वर्धा जिले के 6 नगर परिषदों मेंं नगराध्यक्ष व पार्षदों में अंतर्कलह के कारण तथा वर्धा विधान सभा क्षेत्र व हिंगणघाट विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक व नगराध्यक्ष के बीच विकासकार्य की खींचतान के बीच काफी विरोध पनप रहा है। जिसका खामियाजा डॉ. रामदास आंबटकर को जीत कर भी भुगतना पड़ रहा है। वर्धा जिले मेंं BJP में काफी क्रास वोटिंग हुई। चुनाव प्रक्रिया शुरुआत होने पर सभी को लग रहा था कि, चुनाव एकतरफा होगा। लेकिन कांग्रेस के इंद्रकुमार सराफ ने कड़ी टक्कर दी। मतदान के तीन दिन पहले से ही लगने लगा था कि कांटे की टक्कर होने वाली है। चंद्रपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में मतगणना के दौरान BJP के कई जनप्रतिनिधि व BJP के पदाधिकारियों को पसीना छूट गया। कम वोट से जीत मिलने पर BJP के जनप्रतिनिधि व BJP पदाधिकारियों को उत्साह भी नहीं था।
वरिष्ठों तक पहुंची शिकायत
मतगणना के दौरान जहां BJP की नगर परिषद है, वहां से पार्षदों ने पहली पसंद का वोट BJP के डॉ. आंबटकर को दिया। दूसरी पसंद का वोट कांग्रेस के इंद्रकुमार सराफ को दिया गया। BJP के वरिष्ठ नेताओं ने सख्ती से आदेश दिया था कि, BJP के पार्षद व जिप सदस्य सिर्फ BJP उम्मीदवार को भी वोट करेंगे। लेकिन BJP पार्षदों व जिल परिषद सदस्यों ने वरिष्ठ नेताओं का कहना नजर अंदाज कर कांग्रेसी उम्मीदवार को दूसरी पसंद का वोट दिया। मतगणना के दौरान BJP प्रतिनिधि ने इस मुद्दे को नोट कर BJP के वरिष्ठ नेताओं को जानकारी दी है।
Created On :   26 May 2018 3:42 PM IST