भाजपा वेट एंड वॉच की भूमिका में-पाटील

BJP in the role of wait and watch - Patil
भाजपा वेट एंड वॉच की भूमिका में-पाटील
शिंदे की तरफ से प्रस्ताव आया तो करेंगे विचार भाजपा वेट एंड वॉच की भूमिका में-पाटील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा है कि अगर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की ओर से कोई प्रस्ताव मिला पार्टी निश्चित रूप से इस पर विचार करेगी। लेकिन फिलहाल भाजपा दूर से मामले पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही पाटील ने कहा कि हम राजनीतिक दल हैं भजन मंडली नहीं। चुनाव लड़ना, जीतना, सत्ता हासिल करना और इसके जरिए लोगों की सेवा करना हमारा काम है। ऐसे में कोई प्रस्ताव मिलने पर हम कोई मूर्ख नहीं हैं जो उसे स्वीकार न करें।

पाटील ने कहा कि शिंदे की बगावत शिवसेना का अंदरुनी मामला है। फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी। मामले में भाजपा फूंक फूंककर कदम रखना चाहती है। पाटील के मुताबिक शिवसना में बगावत की स्क्रिप्ट मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खासमखास संजय राऊत लिख रहे हैं क्योंकि उनके भड़काऊ बयानों के चलते ही पार्टी में ऐसे हालात पैदा हुए हैं। पाटील ने कहा कि उन्हें लगता है कि किसी ने संजय राऊत को शिवसेना को नुकसान पहुंचाने का काम सौंपा है। गुजरात में बागी विधायकों के लिए गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील द्वारा व्यवस्था में किए जाने के सवाल पर पाटील ने कहा कि सीआर पाटील से शिंदे की पहले मुलाकात हुई होगी। वे दबंग नेता हैं। शिंदे ने उनसे दोस्ती के चलते मदद मांगी होगी इसलिए उन्होंने गुजरात में उनके रहने की व्यवस्था की होगी। पाटील ने कहा कि सत्ता मिलने के बाद उद्धव ठाकरे सबकों साथ लेकर चलने में नाकाम रहे। सरकार राकांपा चला रही है इसलिए शिवसेना विधायकों में  नाराजगी है क्योंकि उनके काम नहीं हो रहे हैं। निधि न मिलने से परेशान 26-27 विधायकों ने बजट सत्र में बैठने से इनकार कर दिया था उन्हें किसी तरह मनाया गया था।   
 

Created On :   21 Jun 2022 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story