- Home
- /
- भाजपा समर्थित हैं सांसद राणा सबूत...
भाजपा समर्थित हैं सांसद राणा सबूत हो तो पेश करें

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भारतीय जनता पार्टी ईडी का दुरुपयोग कर रही है और सांसद नवनीत राणा भाजपा प्रणित हैं। यह आरोप कांग्रेस प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर ने पत्र परिषद में लगाया। वह सांसद नवनीत राणा द्वारा महिला व बालविकास विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाकर केंद्रीय समिति से जांच करवाने के बयान को लेकर जवाब दे रहे थे।
पत्र परिषद में एड. दिलीप एडतकर ने कहा कि सांसद नवनीत राणा ने पत्र परिषद में महिला व बाल विकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर के विभाग में भ्रष्टाचार होने और उस संबंध में दस्तावेज ईडी को देने की जानकारी दी है। यदि उनके पास सबूत हैं तो वह निश्चित रूप से प्रस्तुत करें। लेकिन जिस कांग्रेस के बल पर वह सांसद बनी हैं उसको लेकर झूठे आरोप न करें। मनपा आयुक्त द्वारा मिलने से इंकार करने की घटना को यदि वह अपमान बताती हैं और शहर में अवैध धंधे उफान पर होने का आरोप यदि पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह पर लगा रहीं हैं लेकिन अब तक उन्हें यह सब क्यों दिखाई नहीं दिया।
विधायक रवि राणा पर मामला दर्ज होने के बाद मनपा आयुक्त और पुलिस आयुक्त पर केंद्र में हक्कभंग का प्रस्ताव लाने की बात कहती हंै और पालकमंत्री के खिलाफ केंद्र से जांच करवाने की चेतावनी जिस तरह से दे रही हैं उससे यही साबित होता है कि नवनीत राणा भाजपा समर्थित सांसद है। उन्होंने ईडी को दस्तावेज देना एक तरह से धमकी देना है और उन्होंने ईडी का दुरुपयोग किया है। उनके द्वारा लगाए गए आरोप का कांग्रेस निषेध करती है। पत्र परिषद में कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले और महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर उपस्थित थे।
Created On :   17 Feb 2022 2:10 PM IST