महिला से दुष्कर्म और धमकाने के मामले में भाजपा नेता गणेश नाईक जल्द होंगे गिरफ्तार

BJP leader Ganesh Naik will soon be arrested for raping and threatening woman
महिला से दुष्कर्म और धमकाने के मामले में भाजपा नेता गणेश नाईक जल्द होंगे गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष रुपाली चाकणकर का दावा  महिला से दुष्कर्म और धमकाने के मामले में भाजपा नेता गणेश नाईक जल्द होंगे गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री गणेश नाईक पर एक महिला की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद आयोग ने पुलिस को नाईक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद नई मुंबई के नेरल पुलिस स्टेशन में नाईक के खिलाफ दुष्कर्म और महिला को धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। चाकणकर ने कहा कि मामले में नाईक को जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 शिकायतकर्ता महिला का दावा है कि वह पिछले 27 सालों से गणेश नाईक के साथ लिव इन रिलेशन में थी। लेकिन नाईक ने अब संबंधों के चलते पैदा हुए बच्चे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। साथ ही महिला का दावा है कि पिछले साल गणेश नाईक ने उसे अपने सीबीडी स्थित कार्यालय में बुलाया था और बंदूक उसकी ओर तानकर जान से मारने की धमकी दी थी। चाकणकर के मुताबिक महिला ने पहले ईमेल के जरिए मामले की जानकारी दी फिर राज्य महिला आयोग के दफ्तर में पहुंची और पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया। राज्य महिला आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नई मुंबई पुलिस को कार्रवाई कर 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा। जिसके बाद पुलिस ने नाईक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत दुष्कर्म और दूसरी संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। 
 

Created On :   17 April 2022 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story