- Home
- /
- भाजपा नेता किरीट सोमैया से लगातार...
भाजपा नेता किरीट सोमैया से लगातार दूसरे दिन पूछताछ

डिजिटल डेस्क,मुंबई। युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए इकठ्ठा किए गए 57 करोड़ रुपए के कथित हेरफेर के मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भाजपा नेता किरीट सोमैया से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की है। मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब मुंबई पुलिस आयुक्तालय में स्थित ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे सोमैया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना नेता संजय राऊत के जरिए मुझ पर आईएनएस विक्रांत को बचाने के नाम पर 57 करोड़ रुपए के हेरफेर के झूठे आरोप लगवाए हैं। मैंने जिंदगी में गैरकानूनी तरीके से 57 पैसे भी नहीं जमा किए हैं। इससे पहले सोमवार को भी सोमैया से ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने तीन घंटे पूछताछ की थी।
सोमैया ने कहा कि मैंने विक्रांत बचाने के लिए जमा की गई रकम के बारे में मैंने जांच अधिकारियों को जानकारी दे दी है। हालांकि यह जानकारी पहले से ही सार्वजनिक रुप से मौजूद है। लेकिन जांच का हिस्सा होने के चलते मैंने उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई है। बांबे हाईकोर्ट ने सोमैया को मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देते दी है साथ ही उन्हें सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच बुलाए जाने पर जांच अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है। ईओडब्ल्यू सोमैया से लगातार 4 दिनों तक पूछताछ करेगी। सोमैया ने कहा कि असली सवाल यह है कि 57 करोड़ का आंकड़ा राऊत के पास कहां से आया उन्हें अदालक को यह बताना होगा। बता दें कि एक पूर्व सैन्यकर्मी की शिकायत के आधार पर ट्रांबे पुलिस ने विक्रांत के नाम पर जमा किए गए पैसे में हेरफेर के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई है।
Created On :   19 April 2022 8:29 PM IST