- Home
- /
- भाजपा नेता किरीट सोमैया से तीन घंटे...
भाजपा नेता किरीट सोमैया से तीन घंटे पूछताछ

डिजिटल डेस्क , मुंबई । भारतीय नौसेना के युद्धपोत विक्रांत से जुड़ी कथित धोखाधड़ी के मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया सोमवार को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुए। सोमैया से करीब तीन घंटे तक मामले में पूछताछ की गई। सुबह 11 बजे मुंबई पुलिस आयुक्तालय में स्थित ईओडब्ल्यू के ऑफिस में पहुंचे सोमैया दोपहर 2 बजे पूछताछ के बाद बाहर निकले। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि न्याय देवता का मैं सम्मान करता हूं। अधिकारियों को जो जानकारी चाहिए थी मैंने उपलब्ध कराई। मुझे विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी। सोमैया से इस मामले में ईओडब्ल्यू लगातार चार दिनों तक पूछताछ करेंगी बांबे हाईकोर्ट ने मामले में सोमैया को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है जिसके बाद वे ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुए। मामले में सोमैया के बेटे नील सोमैया भी आरोपी हैं। आरोप है कि विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए सोमैया और नील ने लोगों से करीब 57 करोड़ रुपए इकठ्ठा किए थे। बबन भोसले नाम के पूर्व सैन्यकर्मी ने मामले में ट्रांबे पुलिस के शिकायत की थी कि 2014 में युद्ध पोत नीलाम कर दिए जाने के बाद सोमैया ने जुटाई गई रकम महाराष्ट्र के राज्यपाल के सचिव कार्यालय में जमा कराने के बजाय इसका दुरुपयोग किया। इस मामले में ट्रांबे पुलिस ने किरीट और नील के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की जिसे आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।
Created On :   18 April 2022 8:33 PM IST