- Home
- /
- मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ भाजपा...
मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ भाजपा नेता मोहित ने की पुलिस स्टेशन में शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य़ के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक और भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित भारतीय के बीच शुरु विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मोहित ने अब मंत्री मलिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। मुंबई पुलिस आयुक्त व सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत में श्री भारतीय ने दावा किया है कि उन्हें व उनके परिवार को लगातार एक महीने से धमकी मिल रही है। पेशे से आभूषण कारोबारी भारतीय ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उन्हें राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री धमका रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मंत्री मलिक ने उन्हें टीवी पर जान से मारने की धमकी दी है और मेरे टुकडे-टुकड़े करके भट्टी में डालने की बात कही है।
शिकायत में भारतीय ने मंत्री मलिक पर उगाही का भी आरोप लगाया है और पुलिस से मलिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 383,387, व 506 के तहत कार्रवाई करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि भारतीय ने पिछले दिनों मलिक के खिलाफ मझगांव कोर्ट में आपराधिक मानहानि की भी शिकायत की थी। बता दे कि मंत्री मलिक ने कुछ दिनों पहले भाजपा नेता भारतीय का नाम क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले को लेकर उछाला था और दावा किया था कि पार्टी में भारतीय साला भी शामिल था। जिसे भाजपा नेताओं के फोन आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छोड़ दिया था। इसके बाद से मुंबई भाजपा के पूर्व महासचिव व मंत्री मलिक के बीच बयानबाजी जारी है।
Created On :   30 Oct 2021 6:41 PM IST