बीजेपी नेता बेहरे की हार्ट अटैक से मौत, स्थापना दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे थे

BJP leader Navneer Behre dies due to heart attack after returning foundation day programme
बीजेपी नेता बेहरे की हार्ट अटैक से मौत, स्थापना दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे थे
बीजेपी नेता बेहरे की हार्ट अटैक से मौत, स्थापना दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे थे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई में बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम से लौटते वक्त नागपुर बीजेपी के नेता नवनीत बेहरे का निधन हो गया। दरअसल, बेहरे अपने साथी नेताओं के साथ मुंबई से विशेष ट्रेन से वापस लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक हो गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो चुका था। बेहरे नागपुर के प्रभाग क्रमांक 9 से बीजेपी अध्यक्ष थे।

 

शुक्रवार रात 1 बजे आया अटैक

 

शुक्रवार रात करीब 1 बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन से स्पेशल गाड़ी नागपुर से निकली जिसमे डॉ मिलिंद माने, किशोर पलांदुरकर,भोजराज डूम्बे,शिवानी दाणी, एव सभी पधाधिकारी एवं शहर,मण्डल,प्रभाग,पदाधिकारी, कार्यकर्ता प्रभाग अध्यक्ष,बूथ प्रमुख,सभी वापसी आ रहे थे। दहानू स्टेधन आने के दस मिनट पूर्व रात्रि 2.30 प्रभाग 9 के अध्यक्ष नवनीत बेहरे को अचानक हार्ट अटेक आया। डॉ मिलिंद माने ट्रेन में होने के वजह से चेकअप किया। जिसे उन्होंने मृत घोषित किया गया। उन्हें डहाणू स्टेशन पर गाड़ी रोककर अस्पताल पंहुचाया गया। 

बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मुंबई में बीजेपी के 38वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने थे। वहीं से ये लोग वापस अपने घर आ रहे थे, तभी रास्ते में बीजेपी नेता नवनीत बेहरे को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। 

सीएम को एसएमएस कर दी गई जानकारी

इसकी खबर महामंत्री किशोर पलांदुरकर ने मुख्यमन्त्री दवेंद्र फडणवीस को मैसेज कर दी। तुरंत मुख्यमंत्री ने फोन कर घटना की विस्तृत जानकारी लिया एव डहाणू के स्थानीय पदाधिकारी से मदद करवायी। सुबह पोस्टमार्टम किया गया शव मुंबई की और रवाना किया गया साथ मे डॉ मिलिंद माने,रमेश वानखेड़े, एव उनके साले साहेब साथ मे है। शव दोपहर तक नागपुर पहुचेंगा।

Created On :   7 April 2018 12:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story