- Home
- /
- हमें भी मिले सुपरफास्ट ट्रेनों का...
हमें भी मिले सुपरफास्ट ट्रेनों का स्टापेज, लालबाग गेट खोलने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों को गुजरात, हैदराबाद, नागपुर, अकोला आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर रोकने (स्टापेज) की दर्खास्त की गई है। यह मांग भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भुसावल के डीआरएम आरके यादव से मिलकर की। साथ ही नेताओं ने लालबाग का रेलवे गेट खोलने की भी मांग की।
मंडल के सदस्यों की मांग पर डीआरएम ने गेट खोलकर रास्ता देने की बात कही। साथ ही मंडल सदस्यों ने बुरहानपुर में हॉलिडे एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने के लिए धन्यवाद दिया। प्लेटकार्म पर बुजुर्गों और दिव्यांगों को पुल पर चढ़कर जाने की परेशानी से भी अवगत कराते हुए यहां पर लिफ्ट या एस्केलेटर लगाने की मांग की। डीआरएम ने मांगों पर शीघ्र विचार कर उचित निराकरण का आश्वासन दिया।
बीजेपी नेता नरेंद्र शिंदे ने बताया कि बुरहानपुर में शिवाजी नगर, सूतवाला प्लाट, सूर्यवंशी नगर व ठोबंरे नगर के निवासियों के आवगमन के लिए कई वर्षों से रेलवे ट्रैक का उपयोग किया जा रहा है। उस रास्ते पर रेलवे फाटक है जहां से ये लोग आवागमन करते हैं जिसे रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है। इससे रहवासियों को आवागमन के लिए परेशानी हो रही है। साथ उन्होंने इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजेन्द्र जोशी के नेतृत्व में भुसावल रेलवे मंडल के डीआरएम के पास भेजा।
Created On :   27 July 2017 2:05 PM IST